UP Top News Today 28 September 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ आज हरियाणा विधानसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार करेंगे। वह वहां भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। सीएम योगी वहां महेंद्रगढ़ जिले की अटेली और यमुनानगर के रदौर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। हरियाणा में पांच अक्टूबर को चुनाव होना है।
इधर, यूपी में आज बारिश का सिलसिला जारी है। मॉनसून जाते-जाते पूरे फार्म दिख रहा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 28 सितम्बर को यूपी वेस्ट यूपी में कुछ स्थानों पर और ईस्ट यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का भंडाफोड़, बंद हुई बीमा पॉलिसी वालों से 5 करोड़ ठगे
किस्त जमा न करने से बंद बीमा पॉलिसी धारकों से साइबर ठगों ने पांच करोड़ उड़ा दिए। आगरा में गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित पॉलिसी चालू कराकर अच्छे मुनाफे का झांसा देते थे। एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि पंजाब में एक रिटायर दरोगा से 90 लाख की ठगी हुई थी। उसे बंद पॉलिसी चालू कराकर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया गया था।
पति ने दिया तीन तलाक, फिर सास ने बनाया हलाला का दबाव; ननदोई से कराया रेप
कानपुर के ग्वालटोली में महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। फिर सास ने शरीयत कानून का सहारा लेकर पीड़िता पर हलाला का दबाव बनाया। इसके बाद पति ने पत्नी को ननदोई के कमरे में धकेल दिया। ननदोई ने हलाला के नाम पर उससे रेप किया। पुलिस ने 11 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कर ली और गुरुवार को आरोपी पति और ननदोई को जेल भेज दिया।
प्रयागराज में चलेगा रेलवे का बुलडोजर, 167 घरों को गिराकर बिछेगी नई लाइन
प्रयागराज से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच प्रस्तावित तीसरी लाइन के रास्ते में मेजा और करछना तहसील के 167 मकान आ रहे हैं। इनके मालिकों को मुआवजे की राशि दी जा चुकी है। इसके बाद भी मकान नहीं छोड़ रहे हैं। इसे लेकर अब रेलवे ने बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से बीते 21 सितंबर को जमीन खाली कराने के लिए सभी को अंतिम नोटिस दिया गया।
अपार्टमेंट का मुफ्त मेंटीनेंस अब नहीं करेगा LDA, फ्लैट मालिकों को देनी होगी फीस
एलडीए अब अपार्टमेंट का मेंटीनेंस मुफ्त नहीं करेगा। वह फ्लैट मालिकों से इसकी फीस (शुल्क) लेगा। फ्लैट का कब्जा लेने के बावजूद रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन गठित न करने वाले लोगों को भी अनुरक्षण शुल्क देना होगा। अधिशासी अभियंता की अध्यक्षता में गठित समिति उनसे महीने का अग्रिम अनुरक्षण शुल्क वसूल करेगी। वसूले जाने वाले अनुरक्षण शुल्क से ही अपार्टमेंट का मेंटीनेंस किया जाएगा।
कोलकाता, उदयपुर का सफर आसान, त्योहारों से पहले डेढ़ दर्जन ट्रेनों में बढ़े कोच
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 20 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाने की घोषणा की है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे ने 20 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के 26 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोत्तरी की गई है। गाड़ी बीकानेर कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 3 से 31 अक्तूबर तक और कोलकाता से 4 अक्तूबर से 1 नवंबर तक एक सेकेंड एसी, एक थर्ड एसी को बढ़ाया गया है।