ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय राजकीय पीजी महाविद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने की
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय राजकीय पीजी महाविद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने की मांग को लेकर छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। महाविद्यालय में बायोमैट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था कराने की मांग की।
छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी ने बताया है कि राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ओबरा जनपद के सबसे लोकप्रिय महाविद्यालयों में से एक है। इस विद्यालय में जनपद के पिछड़े वर्ग सहित अनुसूचित जनजाति वर्ग से बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय में प्रवेश लेते हैं। लेकिन विगत वर्षों से महाविद्यालय में छात्र छात्राओं का कॉलेज से एक लंबी दूरी बन गई है और इस लंबी दूरी को कम करने के लिए महाविद्यालय अपने स्तर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। इससे महाविद्यालय में शिक्षा के स्तर में गिरावट देखी जा रही है। महाविद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए छात्र-छात्राओं के लिए 75 प्रतिशत उपस्थित अनिवार्य होनी चाहिए। इसका पालन महाविद्यालय में नहीं हो पा रहा है। शासन द्वारा महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की उपस्थित के लिए बायोमेट्रिक की व्यवस्था महाविद्यालय प्रांगण में कराई गई। लेकिन अभी तक बायोमेट्रिक की व्यवस्था सुचारू रूप से महाविद्यालय में लागू नहीं हो पाई है। इससे शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। वही अभी नेक के ग्रीटिंग में भी महाविद्यालय बी ग्रेड से गिरकर सी ग्रेड पर आ गया है। छात्र नेता आनंद कुमार ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के अंदर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा बायोमेट्रिक की व्यवस्था सुचारू रूप से लागू नहीं कराई गई तो हम मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर आशीष, आनंद, विकास पाठक, रोहित आदि छात्र छात्राए मौजूद रहे।