पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बुधवार को उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षकों की भर्ती के लिए 14,000 से अधिक नामों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी। एसएससी अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा कि अगले महीने दुर्गा पूजा से पहले इन उम्मीदवारों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 14,052 उम्मीदवारों के नामों की सूची westbengalssc.com/sscorg/wbssc/home पर देखी जा सकती है।
ये उम्मीदवार उच्च प्राथमिक स्तर के स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए 2016 में एसएससी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी) में शामिल हुए थे। साक्षात्कार सूची 24 अगस्त, 2019 को और मेधा सूची उसी वर्ष 4 अक्टूबर को प्रकाशित की गई थी।
बाद में उच्च न्यायालय ने अनियमितताओं को लेकर पूरी प्रक्रिया को रद्द कर दिया था और एसएससी को नियमों का पालन करते हुए नए सिरे से प्रक्रिया का संचालन करने का निर्देश दिया था।
अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को खंडपीठ के समक्ष 36 अपीलों के माध्यम से चुनौती दी गई थी, जो पर्वतीय क्षेत्रों को छोड़कर सरकारी सहायता प्राप्त/प्रायोजित विद्यालयों में सहायक अध्यापकों (शारीरिक और कार्य शिक्षा को छोड़कर) की भर्ती के लिए एस.एल.एस.टी. 2016 से संबंधित विभिन्न रिट याचिकाओं में एकल न्यायाधीश के आदेशों से उत्पन्न हुई थी।