मथुरा के फरह में हाइवे किनारे संचालित बाइक एजेंसी में गुरुवार रात चोरी-लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने सोते एजेंसी संचालक पर हमला कर दिया। चीख सुन आए परिजनों आदि ने एक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। बचकर भागते समय गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
मथुरा के फरह में हाइवे किनारे संचालित बाइक एजेंसी में गुरुवार रात चोरी-लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने सोते एजेंसी संचालक पर हमला कर दिया। चीख सुन आए परिजनों आदि ने एक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। बचकर भागते समय गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। एजेंसी संचालक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बदमाशों के हमले में एजेंसी संचालक भी घायल है। कस्बा में हाइवे किनारे एलवी मोटर्स बाइक एजेंसी है।
गुरुवार रात उसमें एजेंसी संचालक सुनील चौधरी उर्फ गोला चौधरी सोए थे। गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे दो बदमाश पीछे की जाली और टिनशेड तोड़कर अंदर घुस गए और गैलरी में सो रहे सुनील चौधरी के पैरों पर लोहे के पाइप से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। सुनील चीखने लगे। चीख सुनकर ऊपर कमरे में सो रहे उनके भाई व कर्मचारी नीचे आए। बदमाशों का मुकाबला किया।
दोनों तरफ से जमकर मारपीट होने लगी। इस बीच एक बदमाश तो भाग गया। एक को दबोच लिया व पीटने लगे। बचकर भागते समय गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फरह कमलेश सिंह मौके पर पहुंचे। घायल बदमाश, एजेंसी संचालक और उनके कर्मचारी को उपचार के लिए फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। एजेंसी संचालक सुनील के हाथ व पैरों में फ्रैक्चर हो गया। चोर को आगरा रेफर किया। वहांउसकीमौतहोगई।
नाइटी पहनकर एजेंसी में घुसे थे दोनों चोर
बाइक एजेंसी संचालक से मारपीट के दौरान पकड़े गये बदमाश की पिटाई के चलते हुई मौत की जानकारी मिलते ही शुक्रवार सुबह से ही घटनास्थल पर आसपास के लोगों का तांता लग गया। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने भी आवश्यक नमूने व फोटोग्राफ इकट्ठा किए। सूचना के बाद एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार, क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने पहुंच कर मौका मुआयना कर मामले की जानकारी की। पुलिस ने शव पोस्टमाटर्म को भेज दिया। उसकी शिनाख्त बदमाश के पास से मिले आधार कार्ड और मोबाइल के आधार पर महाराज सिंह निवासी प्रेमनगर, महावन के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी।
टेबल में गाउन फंसने से पकड़ में आया
बताया गया कि दोनों बदमाश जब पीछे की तरफ लगी लोहे की जाली तोड़कर अंदर घुसे तो पैंट शर्ट के ऊपर नाइटी पहन रखी थी। दोनों पक्षों में बचाव व मारपीट के दौरान भागते समय बदमाश की गाउन एक टेबल में फंस गई, जिससे वह पकड़ा गया और घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी कमलेश सिंह बताया कि घटनास्थल का गहनता से मुआयना किया गया है, आवश्यक साक्ष्य भी जुटाए हैं। जल्द ही फरार बदमाश की गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्रवाईकीजाएगी।
घायल संचालक के भाई ने दी तहरीर
बाइक एजेंसी संचालक सुनील चौधरी के छोटे भाई सुमित ने थाना फरह में तहरीर दी। आरोप लगाया कि रात में दो बदमाश चोरी के इरादे से एजेंसी में अंदर घुसे। इस दौरान गैलरी में सो रहे संचालक सुनील पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। इसी दरम्यान बचाव व मारपीट के दौरान बदमाश भागने लगे। इनमें से एक भाग गया और दूसरा गिरकर गंभीर घायल हो गया, इसकी अस्पताल में मौत हो गई। थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया है कि बचाव एवं मारपीट के दौरान बदमाश के गंभीर घायल होने से अस्पताल में मौत हुई है, साथी बदमाश फरार है। उसकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
लोकेशन से बचने को सिम बदली
बदमाश काफी शातिर किस्म के प्रतीत होते हैं। क्योंकि मृतक के पास से जो सादा छोटा फोन मिला है। चेक करने पर उनके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे थे। जब मोबाइल की बैटरी निकालकर देखा तो पता लगा कि घटनास्थल की लोकेशन से बचने के लिये मृतक बदमाश ने मोबाइल में सिम बदलकर स्लॉट में उल्टी लगा रखी थी। जब सिम बदलकर स्लॉट में सीधी लगाई तो नेटवर्क आने पर फोन चालू हो गया।
कई थानों में छह से ज्यादा केसों में वांछित
थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि बाइक एजेंसी में घटना के समय मारपीट के दौरान मारे गये बदमाश महाराज सिंह के खिलाफ मथुरा के नौहझील थाना में लूट एवं जहरखुरानी के तीन मुकदमा पंजीकृत हैं। इसके अलावा मैनपुरी के दो थानों में भी लूट के दो मुकदमा पंजीकृत हैं। मृतक पेशेवर अपराधी था। इसके अलावा फरार साथी भी फरह क्षेत्र के एक गांव का है। वह भी हत्या, लूट जैसी घटनाओं में संलिप्त है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
महिलाओं के कपड़े पहनकर करते हैं चोरी
मृतक और फरार बदमाश रात को जब भी चोरी करते हैं तो सीसीटीवी कैमरों में पहचान छिपाने को पैंट शर्ट के ऊपर महिलाओं की नाइटी पहनते हैं और हाथों में ग्लब्स, आंखों पर चश्मा, सिर पर चुनरी बांध लेते हैं। हथियार के रूप में लोहे का पाइप का टुकड़ा उपयोग करते हैं। फरह में एजेंसी में घुसे दोनों बदमाश इसी तरह की वेशभूषा में घुसे थे।
मृतक के मोबाइल से हुई साथी की जानकारी
मृतक बदमाश के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर जब पुलिस ने छानबीन की तो भागे हुए उसके साथी की भी जानकारी हो गई। बताया गया है कि शुक्रवार सुबह से ही वांछित बदमाश की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दी जा रही है।
एक माह पहले बलदेव में की थी घटना
बाइक एजेंसी में चोरी के इरादे से घुसे दोनों बदमाश एक माह पूर्व बलदेव कस्बा में भी बाइक एजेंसी से चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। बताया गया है कि 7 अगस्त की रात बलदेव कस्बा में संचालित बाइक एजेंसी से इन्होंने करीब दो लाख रुपये से अधिक कैश चोरी किया था। सीसीटीवी कैमरों में कैद घटनाक्रम को देखा जा रहा है