म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। आईआईटी कानपुर से क्षेत्र में रोजगार, उर्जा परिवर्तन, पर्यावरण, विकास कार्यों
म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। आईआईटी कानपुर से क्षेत्र में रोजगार, उर्जा परिवर्तन, पर्यावरण, विकास कार्यों के अध्ययन के लिए आई शोध छात्राओं ने शुक्रवार को वन प्रभाग रेणुकूट के हाथीनाला डायवर्सिटी पार्क की खूबसूरती को देखा। पार्क की सफाई, कैंटीन की सराहना की।
उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से यह आने वाले समय में पर्यटकों को लुभाएगा और आर्थिक आय भी करेगा। टीम जिले में डीपीआरओ नमिता शरण और स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अनिल केशरी से मुलाकात कर महिलाओं के रोजगार की संभावनाएं, वर्तमान स्थिति युवाओं की सोच और ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के जरिए उठाए जा रहे कदम की जानकारी ली। डीपीआरओ ने बातचीत में बताया कि ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की खुली बैठक में गांव में होने वाले कार्यों का कार्ययोजना बनाता है। महिलाओं को स्वयं सहयता के जरिए मसरुम उत्पादन के जरिए रोजगार सृजन का प्रयास हो रहा है। टीम ने खनिज निधि से शुद्ध पेयजल, पर्यावरण सरंक्षण, रोजगार आदि की जानकारी ली। शोध छात्रा नंदना भट्टाचार्य, साक्षी शर्मा, बोधिका ने बताया की पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की संभावना यहां बहुत है।