सुल्तानपुर में मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हा के क्षेत्र पंचायत सदस्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। उनका भतीजा घायल हुआ है। घटना से इलाके में तनाव को देखते हुए कई थाने की फोर्स लगाई गई है।
सुल्तानपुर में मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हा के क्षेत्र पंचायत सदस्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। उनका भतीजा घायल हुआ है। घटना से इलाके में तनाव को देखते हुए कई थाने की फोर्स लगाई गई है। सीओ जयसिंहपुर और एसओ की भूमिका पर सवाल उठे हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाने से लेकर एसपी तक को इस बारे में शिकायत की गई थी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। मारे गए क्षेत्र पंचायत सदस्य के फौजी भजीते ने भी शिकायत की इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिजनों का आरोप है कि लगातार हत्या की धमकी दी जा रही थी लेकिन पुलिस एक बार भी नहीं आई।
मोतिगरपुर के मुड़हा निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश सिंह अपने भतीजे सेना के जवान शानू सिंह के साथ गुरुवार को दीवानी न्यायालय से पेशी से घर वापस लौट रहे थे। दोनों चाचा-भतीजे थाना क्षेत्र के गोपालपुर बड़ा गांव के पास स्थित भाजपा विधायक के पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे कि लगभग आठ लोगों ने रोककर लाठी-डंडों व सरिया से हमला बोल दिया था।
इसमें अवधेश को काफी चोटे आई थी, जबकि फौजी शानू भाग निकला तो वो बच गया। बीडीसी को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। वहां से डॉक्टर ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। देर रात करीब दो बजे उनकी लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। परिजन पुलिस की लापरवाही से हुई घटना को लेकर आक्रोशित हो गए। आक्रोश को देखते हुए कादीपुर कोतवाली, दोस्तपुर, गोसाईंगंज, मोतिगरपुर थाने की पुलिस गांव में कैम्प कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
इस घटना को लेकर गुरुवार रात जयसिंहपुर सीओ प्रशांत सिंह का बयान आया था। उन्होंने कहा था कि मुड़हा में दो पक्षों के मध्य मारपीट की घटना हुई थी। दोनो पक्ष आपस में पट्टीदार हैं और जिनके मध्य पुरानी रंजिश है। इसमें दिसंबर 2023 में धारा 307 के मुकदमे कायम थे और दोनो पक्षों को जेल भेजा गया था। घटना लाठी डण्डों से हुई है, किसी को फायर आर्म एंजरी नहीं है। दो व्यक्ति घायल हैं जिनका जिला अस्पताल सुलतानपुर में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वही घटना को लेकर आज जब मौके पर सीओ जयसिंहपुर पहुंचे तो मृतक के परिवार के सदस्य ने उनसे कहां कि आपसे बताए थे मर्डर हो जाएगा आज मर्डर हो गया। मृतक के बड़े भाई की पत्नी विजय लक्ष्मी ने बताया कि अवधेश और हमने थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हमारी एप्लिकेशन तक नहीं ली गई। मेरे पोल्टी फॉर्म और घर में घुसकर मारपीट किए लेकिन मेरी पुलिस वाले कोई सुनवाई नहीं की।
दो सितंबर को मेरी जेठानी का ऑपरेशन हुआ मेरा बड़ा लड़का फौज में है उसने भी कप्तान के यहां एप्लिकेशन डाला कोई सुनवाई नहीं हुई। कल भी कोई सुनवाई नहीं हुई। परसों भी मैं थाने पर गई लेकिन कोई मेरे दरवाज़े पर नहीं आया, मैं दो साल से थाने पर दौड़ रही हूं।
वही सेना के जवान की पत्नी प्रतिमा सिंह ने बताया कि मेरा आदमी आर्मी में है उसको फोन करके ये लोग धमकी देते हैं आओ छुट्टी आओ मैं बताता हूं। ये लोग दोनों लोगों की कल चेन तक छीन ले गए। अवधेश सिंह ने भी एसपी को एक शिकायती पत्र दिया था। पत्र के अनुसार पट्टीदार दान बहादुर सिंह, सत्यदेव सिंह, हृदय नारायण सिंह, गुरुबख्श सिंह, इंद्रसेन सिंह, प्रशांत सिंह, रिशू सिंह, अमन सिंह आदि से उनकी रंजिश है। 22 दिसम्बर को शाम 4:30 बजे सत्यदेव सिंह गांव स्थित पंडोही की दुकान पर बैठे थे, उसी समय कादीपुर के घूरीपुर के अर्जुन सिंह अल्टो कार से पांच अज्ञात लोगों के साथ आए और सत्यदेव के कहने पर मुझे जबरदस्ती कार में बैठाने लगे।
शोर मचाने पर गांव वालों ने विरोध किया तो आरोपी गालियां देते हुए मुकदमे में सुलह की धमकी देते हुए फरार हो गए। अवधेश ने उल्लेख किया था कि पूर्व की घटनाओ की शिकायत थाने, सीओ के पास की लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में मेरे व परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। रणधीर सिंह बड़े भाई की तहरीर पर केस हुआ। इसमें विपिन सिंह, रिशू सिंह, प्रिंस सिंह, रिषभ सिंह ऊर्फ लकी सिंह, अमन सिंह ग्राम मुड़हा थाना मोतिगरपुर को नामजद किया गया है। पुलिस ने अर्जुन सिंह ग्राम घूरीपुर कादीपुर को हिरासत में लिया है। सीओ ने बताया कि रात में जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया। विवेचना में हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है।