उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में कई दिनों के बाद वर्षात बंद होने से रिहंद और ओबरा बांध में पानी की आवक कम हुई है। रिहंद बांध के छह फाटक बंद कर दिए गए हैं और ओबरा के चार फाटक भी बंद…
ओबरा/रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों सहित मध्य प्रदेश में कई दिनों के बाद वर्षात बंद होने से रिहंद बांध सहित ओबरा बांध में पानी की आवक कम होने से बांध के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। रिहंद बांध के खुले नौ फाटकों में से छह फाटक बंद कर दिए गए है। वहीं ओबरा के खुले आठ फाटकों में चार को बंद कर दिया गया है। रिहंद के पंद्रह पंद्रह फीट खुले तीन फाटकों से कुल लगभग 46 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। रिहंद बांध का जल स्तर शुक्रवार की दोपहर में लगभग 870 फीट पर स्थिरता बना हुआ है। वही ओबरा बांध के खुले आठ फाटकों में से चार फाटकों को बंद कर दिया गया है। ओबरा बांध का 6 नंबर फाटक को पांच फीट तथा 7, 8 एवं 9 नंबर के फाटक को दस दस फीट खोला गया है, जिससे कुल लगभग 54 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। ओबरा बांध का जल स्तर 193 मीटर पर बना हुआ है। ओबरा बांध का 4 नंबर फाटक गुरुवार को रात 10.30 पर, 5 नंबर फाटक को रात 12बजे तथा 10 नंबर फाटक को रात 11.50 पर एवं 11 नंबर फाटक को गुरुवार को खुलने के दो घंटे बाद ही दोपहर 3.05 पर बंद कर दिया गया। ओबरा बांध से कुल लगभग 46 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। ओबरा स्थित जल विद्युत के तीनों इकाइयों से लगभग 87 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है।