उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव को देखते हुए 19 सितम्बर को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का एक बार फिर दौरा करेंगे और जिले में करीब एक हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव को देखते हुए 19 सितम्बर को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का एक बार फिर दौरा करेंगे और जिले में करीब एक हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसमें 83 करोड़ की योजनाओं का सीएम लोकार्पण करेंगे जबकि 921 करोड़ की योजनाओं का योगी आदित्यनाथ शिलान्यास करेंगे।कार्यक्रम विद्या मंदिर इंटर कालेज के मैदान में आयोजित किया जायेगा। यहां पर मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।
इस दौरे को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के नजरिये से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आने वाले दिनों में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा होने वाली है। इसके पहले मुख्यमंत्री की ओर से सिर्फ मल्किीपुर ही नहीं बल्कि सभी विधानसभा क्षेत्रों को विकास परियोजनाओं की कई सौगातें दी जाएंगी। जिला प्रशासन इन परियोजनाओं को सूचीबद्ध करने में जुटा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने उपचुनाव में अयोध्या की प्रतष्ठिापरक सीट मिल्कीपुर और पड़ोसी सीट जिला अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट की कमान खुद संभाल रखी है। मिल्कीपुर सीट समाजवादी पार्टी के विधायक रहे अवधेश प्रसाद के सांसद बनने से खाली हुई है। अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पराजित कर दिया था। अब यहां से समाजवादी पार्टी ने उनके बेटे अजीत प्रसाद को टिकट देने का संकेत दिया है। बहुजन समाज पार्टी भी अपना प्रत्याशी उपचुनाव में घोषित करेगी। भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपना प्रत्याशी नहीं घोषित किया है।
इसके पहले योगी आदित्यनाथ पिछले कुछ दिनों में दो बार मिल्कीपुर विधानसभा का दौरा कर चुके हैं। एक बार वह रामनगरी की प्रतिष्ठित पीठ अशर्फी भवन के अयोध्या विद्यापीठ में रामदरबार के प्राण प्रतष्ठिा और पूर्वाचार्यों की प्रतिमा लोकार्पण समारोह में आये थे। इसके बाद आचार्य नरेन्द्र देव औद्योगिक कृषि विश्वविद्यालय में रोजगार मेला में शामिल हुए थे। अब तीसरी बार वह मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं।