म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार को बेरोज़गारी का मुद्दा छाया
म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार को बेरोज़गारी का मुद्दा छाया रहा। युवाओं के आवाहन पर राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस एक्स पर ट्रेंड करता रहा। दोपहर दो बजे तक डेढ़ लाख युवाओं ने एक्स पर पोस्ट कर रोजगार अधिकार के लिए आवाज बुलंद की।
इस मुहिम में युवा मंच जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड ने एक्स पर रोजगार अधिकार अभियान के ऐजेंडा को पोस्ट किया। जिसमें प्रमुख रूप से बड़े पूंजी घरानों व उच्च धनिकों की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाने, देश में खाली एक करोड़ पदों पर तत्काल भर्ती करने, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की गारंटी करने और हर व्यक्ति की सम्मानजनक जिंदगी की गारंटी करने का मुद्दा उठाया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सवालों को लेकर युवा मंच एवं अन्य सहयोगी संगठनों द्वारा देशव्यापी मुहिम चलाई जा रही है। सोनभद्र में भी बड़े पैमाने पर युवाओं व नागरिकों से जनसंपर्क व संवाद किया जा रहा है। राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस के मौके पर युवा मंच सोनभद्र की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सोनभद्र में बेरोज़गारी की समस्या अति गंभीर है। शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। हजारों छात्राओं द्वारा सीएम से लेकर राष्ट्रपति तक पत्रक भेजने के बाद भी दो आवासीय महिला महाविद्यालय खोले जाने के लिए अभी तक आश्वासन नहीं दिया गया।