विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। क्षेत्र में बुटबेढवा ग्राम पंचायत के अंतर्गत बाजार में स्थित रामलीला फड में मंगलवार सुबह लगभग ग्यारह बजे हनुमान मंदिर के पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी के द्वारा पुरानी परंपराओं के तहत अनंत भगवान की पूजा स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में धूमधाम से किया गया।व्रत धारी महिला पुरुषों के बीच कथा के दौरान पंडित आनंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि अनंत चतुर्दशी का धार्मिक महत्वमान्यता है कि भगवान विष्णु सृष्टि, पालन और संहार की प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले देवता हैं और अनंत रूप में वह सम्पूर्ण ब्रह्मांड का संचालन करते हैं।इस दिन लोग भगवान विष्णु की पूजा कर उनसे अपने जीवन में समृद्धि, सुख और शांति की कामना करते हैं।
मान्यता है कि जब पांडव जुए में अपना सब कुछ हार कर वन में भटक रहे थे तब भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें अनंत चतुर्दशी का व्रत रखने की सलाह दी थी।उन्होंने पूरे विधि-विधान से यह व्रत किया और अनंत सूत्र बांधा था।इसके बाद उनके संकट समाप्त हुए थे।पूजन के बाद इस दिन अनंत सूत्र बांधने की भी परंपरा है।तत्पश्चात भगवान विष्णु की आरती शंख ध्वनि के साथ कराई गई।इस दौरान मौके पर ग्राम प्रधान तारा देवी, सीता देवी, प्रमिला देवी, हिंदू देवी, प्रभावती देवी, इंद्रावती देवी, सरिता देवी, सुषमा देवी, संगीता देवी, चंद्र प्रकाश केसरी उर्फ चिंटू, अलौकिक गुप्ता, रवि गुप्ता, विवेक केसरी, राजेश गुप्ता, उदय जायसवाल, अविनाश अग्रवाल, राजा चंद्रवंशी, सीताराम चंद्रवंशी, विष्णु गुप्ता, काशीनाथ केसरी, राजू जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद थे।