सतना: कुछ महीने पहले देशभर से लगभग 15,000 खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी पाने के लिए आवेदन किया था. इन आवेदकों में ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों सहित कई बड़े नाम शामिल थे. 15,000 खिलाड़ियों में से केवल 200 को चयनित किया गया, जिनमें से मध्य प्रदेश से दो लोगों का चयन हुआ. इनमें से एक नाम सतना के प्रतीक सिंह का है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के चलते इस अवसर को हासिल किया.
प्रतीक सिंह का चयन आयकर विभाग में
प्रतीक सिंह सतना के रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के छोटे से गांव रघुनाथपुर से आते हैं. उनकी प्रतिभा और समर्पण ने उन्हें आयकर विभाग में मल्टी टास्किंग स्टाफ की पोस्ट दिलाई है. प्रतीक कूडो खेल के क्षेत्र में लगातार 7 गोल्ड मेडल अर्जित कर चुके हैं. अब यूरेशियन कूडो कप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. यह प्रतियोगिता आर्मेनिया में आयोजित होगी, जिसमें 60 से अधिक देशों की टीमें भाग लेंगी.
मुंबई आयकर विभाग में प्रतीक की नई भूमिका
मौजूदा समय में प्रतीक सिंह मुंबई आयकर विभाग में कार्यरत हैं और अपनी उपलब्धि से उन्होंने सतना का नाम रोशन किया है. प्रतीक ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए खुशी जाहिर की. बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र के खंडाला स्थित डीसी हाई स्कूल में 16 से 18 अगस्त 2024 तक हुए चयन ट्रायल्स में हिस्सा लिया था. इन ट्रायल्स में उन्होंने 100 से अधिक प्रतिभागियों के बीच से अपनी जगह बनाई और यूरेशियन कूडो कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए.
कूडो में प्रतीक का सफर और समर्थन
प्रतीक सिंह का खेल में यह सफर आसान नहीं रहा है. उनके कोच अंबुज सिंह और कूडो एसोसिएशन सतना के सचिव के रूप में उनके मार्गदर्शन ने उन्हें यहां तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. प्रतीक ने अपने कोच के साथ-साथ हंशी मेहुल वोरा और कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने मध्य प्रदेश के चीफ सेंसई एजाज खान का भी धन्यवाद किया, जिनके सहयोग के बिना यह सफर संभव नहीं हो पाता.
यूरेशियन कूडो कप 2024
यूरेशियन कूडो कप कूडो खेल के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में से एक है. इसमें एशियाई और यूरोपीय देशों की टीमें हिस्सा लेंगी और यह 2024 में आर्मेनिया में आयोजित होने वाला है. प्रतीक सिंह के लिए यह एक महत्वपूर्ण मौका है, जो न केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए, बल्कि देश और सतना जिले के लिए भी गर्व की बात है.
Tags: Local18, Satna news, Sports news
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 20:20 IST