यूपी के मुजफ्फरनगर में चार नकाबपोश बदमाशों ने किसान परिवार को बंधक बनाकर पांच लाख की नगदी, सोने व चांदी के जेवरात सहित लाखों की लूटपाट की। घंटों बाद बंधनमुक्त होकर परिवार ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी। बदमाश किसान के घर से लाखों की नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गए। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की है।
ये घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलासपुर का है। किसान मंगल सैनी ने आबादी से बाहर जौली रोड पर मकान बना रखा है। वह अपनी पत्नी रूपा, दो बेटों, पिता व छोटे भाई मोनू व उसकी पत्नी सीमा के साथ रहते हैं। किसान मंगल सैनी खेती के साथ साथ रोड़ी व सीमेंट का काम भी करते हैं। मकान में चारदीवारी का काम चल रहा है। मंगलवार रात्रि में परिवार के लोग अलग अलग कमरों में सोए हुए थे। रात्रि दो बजे मकान की छत के रास्ते हथियार बंद नकाबपोश बदमाश मकान में दाखिल हुए।
बदमाशों ने परिवार को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया और सभी के मोबाइल छीनकर एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने परिवार के लेगों के सभी मोबाइल पानी की टंकी में डाल दिए। बदमाशों ने मकान के सभी पांच कमरों में रखी अलमारियों को तसल्ली से खंगाला। बताया गया है कि बदमाश पांच लाख की नगदी व पांच लाख के जेवरात लेकर पिछले हिस्से में बने दरवाजे के रास्ते जंगल से होकर फरार हो गए।
अपराधियों के लिए कहर बनी योगी सरकार, 13 महीने में 50 हजार से ज्यादा को सजा
कमरे की खिड़की तोड़कर परिवार को बंधन मुक्त किया
बदमाशों के जाने के बाद किसान कमरे की खिड़की तोड़कर आंगन में आए और परिवार को बंधनमुक्त किया। बुधवार सुबह दस बजे मामले की जानकारी ग्राम प्रधान कय्यूम को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर नईमंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत व सीओ मंडी रुपाली राव ने मौके पर पहुंचकर परिवार से घटना की जानकारी ली। इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि परिवार नुकसान का आंकलन कर रहा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमों का गठन किया गया है।