नई दिल्ली. अमेरिकी टेक दिग्गज और आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी ऐपल (Apple) का मोस्ट अवेटेड और बिग इवेंट सोमवार को शुरू हो चुका है. भारतीय समयनुसार आईफोन 16 सीरीज का लॉन्च इवेंट Its Glotime रात 10:30 बजे शुरू हुआ. यह इवेंट सैन फ्रांसिस्को में स्थिति ऐपल पार्क में आयोजित किया जा रहा है.
iPhone 16 सीरीज लॉन्च
कंपनी ने आखिरकार अपनी नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इसमें एक नया बटन दिया गया है. इसका इस्तेमाल कैमरा को एक्टिवेट करने के लिए किया जाएगा. आईफोन 16 को डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 एमपी का होगा जबकि सेकंडरी कैमरा 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस होगा.
ऐपल इंटेलिजेंस से लैस है iPhone 16 सीरीज
आईफोन 16 सीरीज के साथ ऐपल इंटेलिजेंस को भी पेश किया. यह ऐपल का अपना खुद का पर्सनल एआई एसिस्टेंट है. इसे नए आईफोन के कई सारे सेक्शन के साथ एंटीग्रेड किया गया है.
The iPhone 16 features Apple Intelligence! #AppleEvent pic.twitter.com/IwtiJMNN1a
— Apple Hub (@theapplehub) September 9, 2024