बीजपुर, हिंदुस्तान संवाद। रेणुकूट-बीजपुर बस मार्ग पर जगह-जगह बिखरी राख से सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबंधन की चेताया कि अगर जल्द ओवरलोड राख परिवहन बंद नही हुआ तो स्वागत गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ग्रामीणों का आरोप है कि एनटीपीसी रिहंद के राखी बंधे से मानक के विपरीत चल रहा ओवर लोड राख परिवहन सड़क किनारे आबाद लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। चौबीस घंटे सड़क पर उड़ रही राख से आम आवाम को सांस लेना मुश्किल हो गया है। पहिए से उड़ रही राख के गुबार में इंसान खो गया है तो वहीं सड़क दुर्घटना का ग्राफ बढ़ गया है। किसानों की फसल हो या जंगल का बाग बगीचा सब खराब हो रहा है। कुछ दिनों से एनटीपीसी राख बंधे से राख परिवहन में लगे हाइवा क्षमता से अधिक राख लोड कर चलते हैं। जब चढ़ाई पर हाइवा चढ़ नही ं पाते तो कुछ राख सड़क किनारे गिरा देते हैं। जिससे पूरे दिन सड़क पर धूल का गुबार उठता रहता है, जो सड़क किनारे रह रहे ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार पत्र के माध्यम से एनटीपीसी प्रबंधन से गुहार लगायी गई, लेकिन किसी ने एक नही सुनी। इस मौके पर अनिल मौर्य, श्यामकार्तिक दुबे, शुभम केशरी, सत्येन्द्र सिंह, राजकुमार प्रजापति, काबिल शेख आदि थे।