मथुरा जेल में बंद माफिया अनुपम दुबे गैंग के गुर्गे वकील शिवप्रताप सिंह उर्फ चीनू की 7.20 करोड़ रुपये की संपत्ति रविवार को प्रशासन ने जब्त कर ली। इसमें शहर में तीन मंजिला मकान के अलावा प्लॉट भी शामिल है। फतेहगढ़ कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह ने संजीव पारिया, शिवप्रताप और अनुपम दुबे के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा 13 फरवरी को दर्ज कराया था।
गैंग के सदस्य के रूप में शिव प्रताप को आरोपी बनाया गया था, लीडर संजीव पारिया को बताया गया था, उसकी शाहजहांपुर जेल में मौत हो चुकी है। आरोप था कि इन लोगों ने गैंग बनाकर अवैध तरह से संपत्ति अर्जित की। चीनू की प्रॉपर्टी जब्त करने का आदेश जिला मजिस्ट्रेट ने किया था। तहसीलदार श्रद्धा पांडेय की मौजूदगी में कार्रवाई हुई। तहसीलदार के मुताबिक चीनू के नाम 14 वाहन भी हैं जिन्हें भी जब्त किया जाएगा। इसमें पांच बसें, बाइक, ट्रैक्टर हैं। जब्त संपत्ति पर प्रशासन के बोर्ड लगा दिए गए हैं।
12 मुकदमे दर्ज, बैंक खाते भी होंगे फ्रीज
चीनू के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि चीनू के नाम काफी प्रॉपर्टी है। उसकी अन्य संपत्तियों का भी पता लगाया जा रहा है। तहसीलदार के मुताबिक चीनू के छह बैंक खाते हैं। इसमें उसका बेटा और भाई भी शामिल है। इन्हें फ्रीज के लिए बैंक शाखाओं को पत्र भेजा जाएगा। इन खातों में पांच लाख से अधिक रुपये हैं। आवासीय भूखंड अमेठी कोहना में जो जब्त किया गया है, वह दूसरे के नाम से खरीदा गया था। पुलिस-प्रशासन की टीम अब चीनू की हरदोई, कानपुर, आगरा, नोएडा और दिल्ली में भी प्रॉपर्टी का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मऊदरवाजा थाना प्रभारी के मुताबिक गैंगस्टर का जो मुकदमा दर्ज है उसमें पुलिस की जांच चल रही है।