Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। आईसीसी ने इसके लिए बजट भी जारी कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को आईसीसी को भेज दिया है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। लेकिन टीम इंडिया का अभी तक पाकिस्तान जाना कन्फर्म नहीं हुआ है। बीसीसीआई ने आखिरी फैसला भारत सरकार पर छोड़ा है। पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देता है, तो इसी वजह से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते खराब हो गए। इसी कारण से दोनों देशों के बीच क्रिकेट कम हो गया है।
PCB को बीसीसीआई के साथ करनी चाहिए बातचीत: कनेरिया
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सिचुएशन डिमांड नहीं करती है कि इंडिया को पाकिस्तान में ट्रेवल करना चाहिए। बहुत सारी चीजें देखनी पड़ती हैं। सिक्योरिटी और गवर्नमेंट की परमिशन बहुत बड़ा कन्सर्न है। फिर उसके बाद हिन्दू के साथ कन्वर्जन है। हमारे मंदिर डिमोलिश हुए। बहुत सारे फैक्टर हैं। ये सब चीजें बंद हों। उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक डेलीगेशन के साथ अच्छी बातचीत करनी चाहिए। लड़ाई-झगड़ा हर चीज नहीं होती है। जय शाह निर्विरोध आईसीसी के चेयरमैन चुने गए हैं। 15 लोगों ने वोट किया है एक ने नहीं किया है। लेकिन आपने क्या मैसेज दिया।
इंडिया में अच्छी सिचुएशन है: दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया ने कहा कि एक देश के तौर पर क्रिकेट में इंडिया खूब रेवन्यू जनरेट करता है। वहां पर लोग खेलने के लिए आते हैं। वहां पर करंट सिचुएशन अच्छी है, तो हमें उनसे करनी चाहिए। थोड़ा मैच्योरिटी लाएं अपने अल्फाजों में। सिचुएशन ऐसी है। अगर वह हाइब्रिड मॉडल चाहते हैं, तो हम हाइब्रिड मॉडल लागू करेंगे। अगर हमें फ्यूचर में इंडिया से बाइलेटरल सीरीज खेलनी हैं, तो स्टार्ट तो करो। जब माहौल खराब होता है, तो आप उसे और खराब नहीं करते हो। उसमें आप चिंगारियां नहीं डालते हो।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब जीत चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तान और भारत के बीच आखिरी बाइलेटरल सीरीज साल 2012-13 में हुई थी। उसके बाद से ही दोनों टीमों के बीच बाइलेटल सीरीज नहीं हुई है। अब दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही खेलती हुई नजर आती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तानी टीम ने भारतीय टीम को हराया था और पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।
यह भी पढ़ें
ऋषभ पंत ने आलोचकों को दिया बल्ले से जवाब, Duleep Trophy में लगाई सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी