यूपी में बस्ती शहर के रोडवेज तिराहे पर गुरुवार की मध्यरात्रि रात उस वक्त हंगामा मच गया, जब चौकी प्रभारी रोडवेज की टीम ने सड़क किनारे लगे एक ठेले को पलट दिया। चाय-पानी, पान मसाला आदि के इस ठेले के पलटते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। चौकी इंचार्ज ने अतिक्रमण व रात के वक्त दुकान खोलने पर सख्ती दिखाई। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अगर ठेला हटाया जा रहा है तो रोडवेज से सभी ठेलों को हटाया जाए। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
स्थानीय लोग वीडियो में चौकी प्रभारी रोडवेज को ठेला पलटने के सवाल पर घेर रहे हैं, जिस पर वह अपनी दलील देते दिख रहे हैं। साथ ही आसपास के लोगों ने उनके नशे में होने का भी आरोप लगाया। इस बाबत कोतवाल विजय कुमार दुबे का कहना है कि देर रात 12 बजे तक सड़क पर ठेला लगाए रहने से कानून व्यवस्था भंग होने की आशंका बनी रहती है। ठेले पर जुटे कुछ युवक सिगरेट पी रहे थे। यह देखकर चौकी प्रभारी ने ठेला हटाने को कहा था। ठेला पलटने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। चौकी इंचार्ज के शराब के नशे में होने के सवाल पर कुछ भी कहनेसेबचतेरहे।
कुत्ते का रोना देख पसीजा गांव…मालिक के इंतजार में छोड़ा दिया खाना-पीना
जानकारी के अनुसार चौकी इंचार्ज ने गरीब चाय वाले का ठेला पलटा है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि ठेले पर रखा सारा सामान पलटने के कारण सड़क पर ही इधर-उधर बिखर गया है। बताया जा रहा है कि ठेले वाला बीती रात रोडवेज पर ठेला लगाकर चाय बेच रहा था। घटना सदर के रोडवेज बस स्टैंड के पास की है। ममाले में जांच के आदेश दिए जा रहे हैं। लोगों ने ठेले वाले का नुकसान होने के कारण उसकी आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई है।