रील बनाने के लिए युवा किसी भी हद तक चले जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ मुजफ्फरनगर में देखने को मिला। दरअसल देवबंद से रुड़की के लिए बनी रेलवे लाइन पर खड़े खाली इंजन को बाइक से खींचने का स्टंट करना युवक को भारी पड़ गया। स्टंटबाजी की रील इंस्टाग्राम पर डालने के बाद मुजफ्फरनगर की आरपीएफ पुलिस ने देवबंद निवासी आरोपी को दबोच लिया, जिसे जेल भेजा गया है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीत गौतम ने बताया कि देवबंद के मझोला के रहने वाले 20 साल विपिन कुमार उर्फ पंकज पुत्र शेरपाल ने पंकज के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी है। आरोपी ने देवबंद से रुड़की के लिए बनी रेलवे लाइन पर खड़े एक इंजन को अपनी बाइक से खींचने का प्रयास किया।
इंजन को खींचते हुए वीडियो बनाकर पोस्ट इंस्टाग्राम आईडी पर डाली, जो वायरल हुया। वीडियो जारी होने के बाद तलाश कर उसे पकड़ लिया गया है। आरोपी विपिन के साथ वीडियो में इंजन को खींचने वाली बाइक, मोबाइल को बरामद किया है। आरोपी का चालान कर जेल भेजा गया है।