एलन मस्क एंड्रॉयड टीवी के लिए ओटीटी ऐप ला रहे हैं. इसमें मूवीज, शो के साथ लाइव टीवी का भी मजा मिलेगा. इस ऐप पर 72 घंटे के लिए मूवीज को डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. देश में करीब 80 करोड़ लोगों के हाथ में आज स्मार्टफोन पहुंच चुका है और शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने यूट्यूब और नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल न किया हो. अगर आप भी इन दोनों का इस्तेमाल करते-करते ऊब चुके हैं और कुछ नया देखने की इच्छा है तो बस कुछ दिन ठहर जाइये. दुनिया के सबसे अमीर आदमी और तकनीक की दुनिया में कुछ नया करने के लिए पहचाने जाने वाले एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही नया टीवी ऐप लांच किया जाएगा, जिसका नाम होगा एक्स.
दरअसल, हाल में ही नेटफ्लिक्स ने अपने ओटीटी की फीस बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले ही एलन मस्क ने ऐलान कर दिया. माना जा रहा है कि मस्क के इस ऐलान के बाद नेटफ्लिक्स अपना कदम पीछे खींच सकता है. एलन मस्क का नया टीवी ऐप यूट्यूब और नेटफ्लिक्स की तरह ही होगा. यूजर इस ऐप को एक्स प्लेटफॉर्म के जरिये ही एक्सेस कर सकेंगे.
कहां देख सकेंगे यह टीवी
एलन मस्क ने कहा है कि एक्स टीवी का बीटा वर्जन लांच किया जाएगा, जो एंड्रॉयड टीवी पर देखा जा सकता है. यह बीटा वर्जन एलजी टीवी, अमेजन, फायर टीवी और गूगल टीवी पर फिलहाल चलाया जा रहा है. हालांकि, अभी एक्स की ऑफिशियल लांच डेट की घोषणा नहीं की है. हालांकि, इस पर किन सेवाओं का मजा लिया जा सकेगा, इसका खुलासा हो चुका है.
क्या-क्या देख सकेंगे आप
गूगल प्ले पर मौजूद जानकारी के अनुसार, एक्स ऐप एक तरह का नया ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर इंटरनेट सब्सक्राइबर को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. एक्स टीवी ऐप पर आप लाइव चैनल, न्यूज, स्पोर्ट, मूवीज, म्यूजिक और मौसम के अपडेट भी ले सकेंगे. इसके अलावा आप 72 घंटे का स्टोरेज भी मिलेगा. यानी आप अपने फेवरेज मूवीज और शो को डाउनलोड कर सकते हैं, जो क्लाउड स्टोरेज पर 72 घंटे तक देखा जा सकेगा.
लाइव टीवी पर होगा कंट्रोल
एक्स ऐप पर आपको ‘स्टार्टओवर’ फीचर मिलेगा. इसमें अगर आप किसी मूवी को शुरुआत से नहीं देख पाते और छूट जाती है तो जब चाहेंगे उसे शुरू से प्ले कर सकते हैं. इसके अलावा आपको 100 घंटे का डीवीआर रिकॉर्डिंग करने का भी ऑप्शन मिलेगा. एक्स टीवी ऐप यूज करने के लिए आपके पास एक्स अकाउंट होना चाहिए. अभी यह ऐप एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी के लिए उपलब्ध है. इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा, लेकिन इसकी घोषणा ऐप के लांच के बाद ही की जाएगी.
Tags: Elon Musk, OTT Platform, Tech news
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 18:12 IST