शुक्रवार और शनिवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे पूर्वांचल से बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के आने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है। ऐसे में प्रयागराज जंक्शन से एक, सूबेदारगंज से एक व प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। एक दिन पहले ही गुरुवार को ट्रेनों से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी प्रयागराज पहुंचे।
शुक्रवार और शनिवार को प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन से बलिया के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। जबकि प्रयागराज जंक्शन से चोपन के लिए एक और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के लिए एक स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। गुरुवार को प्रयागराज जंक्शन आई काशी, गोदान, बुंदेलखंड, सीमांचल, मुरी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों से परीक्षार्थी प्रयागराज आए। आने वाले परीक्षार्थी भटकें नहीं, इसलिए प्रयागराज जंक्शन के सभी आश्रय स्थलखोलदिएगए।
सटोरियों से परेशान युवक ने खाया जहर, सड़क किनारे पड़ा मिला अब अस्पताल से गायब
बुंदेलखंड एक्सप्रेस का समय बदला
परीक्षार्थियों को परेशानी न हो इसलिए वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस को वाराणसी से दो दिन के लिए रिशेड्यूल किया जा रहा है। पीआरओ वाराणसी मंडल अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को ट्रेन वाराणसी से शाम 430 बजे की जगह छह बजे चलेगी। इसी तरह उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि जंक्शन से चोपन के लिए दोपहर तीन बजे व सूबेदारगंज से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए शाम 630 बजे मेमू ट्रेन चलाई जाएगी।
सहारनपुर-लखनऊ एग्जाम स्पेशल चली
पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे चरण के लिए रेलवे-रोडवेज ने परीक्षा के लिए एक बार फिर कमर कसी है। सहारनपुर से लगातार तीन दिन एग्जाम स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। एक ट्रेन गुरुवार को सहारनपुर से यहां पहुंची। ट्रेन सीधे लखनऊ जाएगी। शुक्रवार को भी लखनऊ-सहारनपुर के लिए एक्जाम स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। तीसरे दिन सहारनपुर से मुरादाबाद तक ट्रेन चलेगी। रेलवे स्टेशन परिसर में भी परीक्षार्थी पहुंचने लगे। रोडवेज डिपो में देर रात भी परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने के आसार है। रोडवेज भी अलर्ट हो गया है।
पुलिस परीक्षा के आयोजन के लिए रोडवेज व रेल प्रशासन एक बार फिर तैयार हो गया। पहले चरण में परीक्षा के दौरान रही खामियों को इस बार दूर किया गया है। दूसरे चरण में होने वाली 30-31 अगस्त को रोजाना 22-23 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें एक ट्रेन सहारनपुर से शाम 6.20 बजे लखनऊ के लिए रवाना चली। यह ट्रेन रुड़की,लक्सर,नजीबाबाद,नगीना,धामपुर होते हुए मुरादाबाद में रात करीब दस बजे पहुंचीं। ट्रेन लखनऊ तक जाएगी। शुक्रवार को इसी रूट पर फिर ट्रेन चलेगी। जबकि 31 अगस्त को सहारनपुर से मुरादाबाद तक एग्जाम स्पेशलसंचालितहोगी।