बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा ब्लॉक म्योरपुर की एक बैठक बीजपुर दूधईया मंदिर के प्रांगण में रविवार को आहूत की गई।बैठक में लखनऊ धरना हेतु रणनीति बनाई गई।बैठक मे शिक्षामित्रों द्वारा लखनऊ में शिक्षक दिवस के अवसर पर इको गार्डन लखनऊ में अपने मान सम्मान को सुरक्षित करने हेतु धरने में प्रतिभाग कर अपनी मांग रखेगे।मांगे न माने जाने पर 6 सितंबर को शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर अनवरत धरना करेंगे जब तक शासनादेश जारी नहीं हो जाएगा।इनकी प्रमुख दो मांगे हैं प्रशिक्षित वेतनमान या उत्तराखंड मॉडल दूसरा समायोजन जिनका अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण है।जब तक इन दो मांगों को पूरा नहीं करते तब तक 12 माह का सम्मानजनक मानदेय दिया जाए।बैठक में शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा ब्लॉक म्योरपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद द्विवेदी, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, महामंत्री सुजीत कुमार दुबे, सूचना मंत्री राजेश सिंह, संगठन मंत्री गिरिजा शंकर, संयुक्त मंत्री श्याम चरण, संरक्षक हीरामणि विश्वकर्मा सहित महिला मोर्चा की पुष्पा देवी, सुदेश्वरी देवी, नीता देवी, उषा सहित दर्जनों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।मीडिया प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ जाने हेतु रणनीति बनाई गई है जिसमे जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह पटेल, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला पदाधिकारी गूगल मीटिंग से जुड़े रहे।उन्होंने कहा कि इस बार सोनभद्र जिले से हजारों की संख्या में शिक्षामित्र रवाना होंगे।