विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार हो रही मवेशियों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आज बजरंग दल के गौ रक्षा प्रमुख कार्तिक चंद्रवंशी के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एक पिकअप पर दो मवेशी को ले जा रहे पशु तस्कर रोहित गिरी पुत्र संतु गिरी निवासी डूंगरपुर मांडा प्रयागराज को रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।थाने के उप निरीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए मवेशी दुधारू है कि नहीं का पशु डॉक्टर रवि तरुण से मेडिकल मुआयना कराकर उक्त व्यक्ति को गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए चालान कर दिया गया तथा मवेशियों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से ग्रामीणों में सुपुर्द किया गया।मौके पर मौजूद बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र जो जंगली रास्ते व पहाड़ के साथ-साथ झारखंड राज्य से सटा हुआ है इन्हीं रास्तों से मवेशियों की तस्करी बड़े पैमाने पर होने की सूचना अक्सर मिला करती है, साथ ही साथ मवेशी तस्कर दिनदहाड़े मैजिक व पिकअप पर दो-चार की संख्या में मवेशियों को रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए पार करते रहते हैं।इसी क्रम में आज गो रक्षा के प्रमुख कार्तिक चंद्रवंशी के अगुवाई में संतोष गुप्ता, संदीप गुप्ता, अमित चंद्रवंशी, प्रिंस गुप्ता ने एक पिकअप पर दो गाय को ले जाते हुए देखा जिसे पकड़ कर स्थानीय थाने में कार्रवाई हेतु सुपुर्दगी की गई जिसके क्रम में उप निरीक्षक द्वारा मवेशी डॉक्टर से मेडिकल कराया गया की दुधारू है या नहीं।मवेशी डॉक्टर रवि तरुण ने कहा कि दोनों गाय गर्भवती नहीं है, इसके पश्चात तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है।