रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। ग्रीनलैंड स्कूल, रेणुकूट में स्वतंत्रता दिवस 2024 का भव्य आयोजन “विकसित भारत” थीम के तहत हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्य रीना सिंह और उप प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण से की गई।इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया और सभी ने तिरंगे को सलामी दी।मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम आयोजक वरिष्ठ अध्यापक अभिषेक और सौरभ के दिशा-निर्देशन में हुई।
छात्रों ने विविध प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति से ओत-प्रोत भाषण, रंगारंग नृत्य, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, और काकोरी कांड पर आधारित एक सजीव नाटक शामिल थे।बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को उनके माता-पिता द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।इस सम्मानजनक क्षण में सभी उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया और इस खास दिन का भरपूर आनंद उठाया।समारोह में विद्यालय के समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।स्वतंत्रता दिवस की इस अनोखी और प्रेरणादायक प्रस्तुति ने सभी के दिलों में देशभक्ति की भावना को और भी प्रगाढ़ कर दिया।