नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में भाग लेकर भारत लौटे भारतीय खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने अपने घर पर मुलाकात की. बेहद उत्साहपूर्ण माहौल में एथलीटों का मनोबल बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने बीच बीच में चुटकी भी ली और सबको हंसाया भी. इस मौके पर मनु भाकर, पीआर श्रीजेश, अमन सहरावत, लक्ष्य सेन भी खिलाड़ियों के बीच थे. इस बीच लक्ष्य सेन से हुई बातचीत में कुछ ऐसा हुआ कि सब ठहाके मारकर हंसने लगे.
पीएम बोले, जब मैं लक्ष्य से मिला तो वह बहुत…
पीएम ने कहा कि खेल ही ऐसा फील्ड है दोस्तो जहां कोई कभी हारता नहीं है.. हमें यह सोचना नहीं है कि हम पीछे रह गए हैं.. हम कुछ सीखकर आए हैं. जो मैदान में आपने किया वो दुनिया ने देखा, मैदान के सिवाए आपने क्या किया, वह दुनिया को बताइए. सबसे पहले लक्ष्य ने बताना शुरू किया. बीच में टोककर हंसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं लक्ष्य से मिला तो वह बहुत छोटा था. आज काफी बड़ा हो गया.
मुस्काराकर लक्ष्य ने अपनी बात जारी कि और कहा कि पेरिस में मेरा फोकस मैचों पर रहता था और फ्री टाइम मिलने पर डिनर करने जाते थे. कई खिलाड़ी ऐसे मिले जिनसे मैंने काफी कुछ सीखा. हमने एक ही डाइनिंग रूम शेयर किया यह बड़ी बात थी. लक्ष्य ने कहा कि जब सारा क्राउड आपको देख रहा होता था तो शुरु के मैचों में नर्वसनेस होती थी.
पीएम ने कह दी ऐसी बात सब ठहाका लगाने लगे…
इसी बीच वह वाकया हुआ कि सब हंस पड़े. पीएम मोदी ने लक्ष्य से कहा, ‘क्या आपको मालूम है कि आप इस बार एकदम से सेलिब्रिटी बन गए हो?’ इस पर लक्ष्य सेन ने कहा कि प्रकाश सर ने मैच के समय फोन ले लिया था. यह सुन पीएम हंस पड़े और खुद लक्ष्य भी हंसने लगे. तब पीएम मोदी ने मजाक में कहा कि प्रकाश सर इतने डिसिप्लीन्ड और स्ट्रिक्ट थे, अगली बार भी उन्हें ही भेजूंगा. उन्होंने इसके बाद लक्ष्य सेन का काफी प्रोत्साहित किया. पीएम मोदी की पूरी बातचीत का वीडियो यहां क्लिक करके देख सकते हैं.
Tags: 2024 paris olympics, Lakshya Sen, PM Modi
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 11:38 IST