सहारनपुर: आज के समय में विभिन्न प्रकार के खान-पान की वजह से लोग अनेकों बीमारियों से घिरते जा रहे हैं. खानपान बदलने की वजह से बीमारियां बढ़ रही हैं. रोजाना डॉक्टर के यहां पर थायराइड के मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती हैं. कुछ मरीज तो ऐसे हैं, जो गले की दिक्कत व थायराइड की बीमारी के लिए उनको कई साल तक दवाइयां खानी पड़ती हैं, लेकिन आज लोग भूल चुके हैं कि इन छोटी-मोटी बीमारियों का हमारे पूर्वज पुराने देसी नुस्खे से ही इलाज कर दिया करते थे.
गले की समस्या हो जाती है दूर
वहीं, गले की दिक्कत व थायराइड की बढ़ रही बीमारी पर लगाम और उसको खत्म करने के लिए दादी-नानी का पुराना देसी नुस्खा आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसमे आपको किसी भी प्रकार की दवाई खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि स्वाद के अनुसार खाने वाली चीज से ही आपका इलाज हो जाएगा. आज हम बात कर रहे है सिंघाड़े की. इसके सेवन से क्या-क्या फायदे होते हैं.
70 वर्षीय अनवार अहमद बताते हैं कि गले का दर्द व थायराइड में सिंघाड़े का एक महीने तक रोजाना इस्तेमाल करने से पूरे तरीके से थायराइड खत्म हो जाती है. रोजाना 15 से 20 कच्चे या फिर उबालकर सिंघाड़ो को 30 से 40 दिन तक रोजाना खाएं. 15 दिन में ही इसका असर दिखने लगेगा और 40 दिन में पूरे तरीके से थायराइड या फिर गले की समस्या खत्म हो जाएगी.
ऐसे करें सिंघाड़े का इस्तेमाल
70 वर्षीय अनवार अहमद ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि सिंघाड़ा कच्चा हो या उबला हुआ. यह दोनों तरह का ही फायदेमंद होता है. थायराइड की बीमारी में जब गला फूल जाता है, सांस लेने में दिक्कत आने लगती है. इस बीमारी के कारण शरीर में बहुत सारा चेंज जाना शुरू हो जाता है. थायराइड में कच्चा सिंघाड़ा रामबाण का काम करता है. 15 से 20 सिंघाड़े रोजाना खाएं और इसका रिजल्ट 1 महीने में आपको नजर आने लगेगा.
स्वाद में होता है लाजवाब
उन्होंने बताया कि सिंघाड़ा खाने से पहले भी अपना टेस्ट कराएं और सिंघाड़ा खाने के बाद भी अपना टेस्ट कराएं आपको अंतर साफ दिखाई देगा. पुराने देसी नुस्खे कभी हमारे दादा-दादी, नाना-नानी इस्तेमाल किया करती थीं. अनवार अहमद बताते हैं कि आज की पीढ़ी सिंघाड़ा खाना अच्छा नहीं समझती है. क्योंकि यह तालाब से निकाल कर आता है, लेकिन जिन लोगों को पता है कि सिंघाड़े का कितना कुछ फायदा होता है. वह उसको जरूर खाते हैं. जबकि स्वाद में भी यह काफी लाजवाब लगता है.
Tags: Health, Health tips, Local18, Saharanpur news, UP news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 07:15 IST