सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– अन्य यात्री 114 वाहनों का भी पंजीयन निलंबन की कार्रवाई
सोनभद्र। सहायक संभागीय परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के तहत स्कूली वाहनों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।परिवहन विभाग से करीब 48 स्कूल वाहन स्वामियों को नोटिस भेजकर फिटनेस कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्धारित तिथि निकलने के बाद भी 13 स्कूली वाहनों के संचालकों ने फिटनेस नहीं कराई है। जिससे उनका पंजीयन निलंबित कर दिया गया।
एआरटीओ धनवीर यादव ने बताया कि विभाग द्वारा करीब 48 स्कूल वाहन स्वामियों को नोटिस भेजकर फिटनेस कराने के निर्देश दिए गए थे।निर्धारित तिथि निकलने के बाद भी 13 स्कूली वाहनों के संचालकों ने फिटनेस नहीं कराई।फिटनेस न कराने वाले स्कूली वाहनों को नोटिस जारी किए गए थे।उन्होंने बताया कि अब बिना परमिट व फिटनेस के चल रहे स्कूली वाहनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।स्कूल संचालकों को लगातार स्कूली वाहनों का मानक के अनुरूप फिटनेस कराने को कहा जा रहा है।रविवार को कलेक्ट्रेट में मुख्य सचिव की हुई बैठक के बाद जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बीएसए, डीआईओएस, एआरटीओ को निर्देशित किया कि स्कूल प्रबंधक से बैठक कर सख्त निर्देश दिया कि किसी भी दशा में फिटनेस फेल व अनफिट वाहन सड़क पर न चलें।अगर ऐसे वाहन चलते है तो संबंधित विद्यालय प्रबंधक के विरुद्ध मुकदमा दर्जा कराया जाये।इसके अलावा अन्य यात्री वाहन 114 का पंजीयन निलंबन कर दिया गया।अगर ऐसे वाहन संचालित पाए तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।