बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। म्योरपुर विकास खंड के जरहा ग्राम पंचायत के टोला कोहरमारा टोले को जोड़ने वाली पक्की सड़क के बीच बनी पुलिया मूसलाधार हुई बारिश के जल प्रवाह में टूट गई थी जिससे हजारों लोगो का आवागमन ठप हो गया था, इससे क्षेत्रीय लोगो को आवश्यक कार्य के लिए जूझना पड़ रहा है।ग्रामीणों की विषम परिस्थिति को देखते हुए प्रधानपति ने पीडब्लूडी विभाग से संपर्क कर अनुमति के पश्चात अस्थाई व्यवस्था के निर्माण कार्य में जुट गए हैं।प्रधानपति जरहा विनोद भारती ने बताया कि बीजपुर, रेणुकूट मुख्यमार्ग से राजो, कोहरमारा टोले के लिए पी डब्लू डी विभाग के द्वारा सड़क और पुलिया का निर्माण दस पंद्रह वर्ष पूर्व में बनवाया गया था जो बीते सप्ताह प्रलयकारी हुई बरसात से पानी के जल प्रवाह में पुलिया टूट गई।इससे कई टोले का संपर्क टूट गया, साथ ही किसानों का फसल भी चौपट हो गई।आवागमन प्रभावित होने से ग्रामीणों को आवश्यक कार्य करने की परेशानी को देखते संबंधित विभाग से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया तो उनके द्वारा आश्वासन मिला की तत्काल बड़ी सीमेंट पाइप डालकर पानी निकासी का कार्य कराए और अस्थाई संपर्क मार्ग जोड़े बाद में प्रक्रिया पूरी स्थाई निर्माण पुल का कराया जाएगा।शनिवार से प्रधानपति के द्वारा प्रयास कर निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाने से ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल गए।प्रधानपति के इस प्रयास और निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाने की ग्रामीणों ने सराहना की।