नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती में भारत की ओर से एकमात्र मेडल जीतने वाले पहलवान अमन सहरावत का कहना है कि वह खाली समय में टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देखना पसंद करते हैं. ग्यारह साल की उम्र में अपने माता पिता को खोने वाले अमन ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने पेरिस में भारत को छठा मेडल दिलाया. कुश्ती में अमन भारत के इकलौते पहलवान रहे जिन्होंने मेडल अपने नाम किया. महिलाओं में विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचकर डिस्क्वालीफाई हो गईं. वहीं निशा दहिया, अंशु मलिक, अंतिम पंघाल और रीतिका हुड्डा कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमन सेहरावत (Aman Sehrawat) से जब पूछा जाता है कि वह जब रेसलिंग नहीं कर रहे होते हैं, तो खाली समय में क्या करते हैं? क्या देखना अच्छा लगता है. इसपर अमन कहते हैं, ‘ तब मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखना अच्छा लगता है.’ अमन पेरिस में मेडल जीतने वाले आखिरी भारतीय एथलीट थे. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्यूर्तो रिको के पहलवान डारियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया. इसके साथ ही अमन ओलंपिक में पदक जीतने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए.
विनेश फोगाट को मेडल मिले या नहीं… नीरज चोपड़ा का बड़ा बयान, बोले- लोग भूल जाएंगे
Tarak mehta supremacy. pic.twitter.com/UbBtTDBoum
— Yolo247 (@Yolo247Official) August 10, 2024