बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर में गुरुवार की रात और शुक्रवार दिन में बिजली का एक पोल सहित दस पोल का तार जमींदोज हो कर सड़क पर गिर गया।इस दौरान ग्यारह हजार की लाइन के चपेट में आने से एक गाय की भी मौत हो गयी।धड़ाधड़ पके आम की तरह गिर रहे बिजली के तार पोल से उपभोक्ताओं को बिजली तो नसीब नही हो रही है ऊपर से बरसात के मौसम में जनजीवन जरूर प्रभावित हो गया है।बिजली के अभाव में पेयजल संकट अलग से खड़ा है तो घरों में कई कई दिन से अंधेरा पसरा पड़ा है।लोगों की आम जिंदगी नारकीय बनी हुई है।बताया गया कि गुरुवार की रात अरझट में तार गिरा था उसके बाद शुक्रवार की सुबह इंजानी कम्पोजिट विद्यालय के पास तार गिर गया जिसमे एक पशुपालक की खूंटे पर बंधी गाय की मौत हो गयी।अभी दोनों जगह लाइनमैन तार उठाने की जुगत कर ही रहे थे कि पिपरहर मोड़ के पास पलाश का पेड़ गिरने से एक बिजली का पोल सहित आठ पोल का तार सड़क पर जमींदोज होने की खबर आ गयी।उधर बारिश से बदहाल बीजपुर सबस्टेशन से जुड़े कई गाँवों में दर्जन भर इंसुलेटर पंचर होने से रात भर बत्ती गुल रही।बताते चले कि पिछले सप्ताह से बिजली आपूर्ति में जगह जगह गिर रहे तार पोल ने विभाग को जैसे चैलेंज दे दिया है।दस पोल के तार और एक पोल गिरने से इंजानी, पिण्डारी, जरहा, नेमना, महुली, रजमिलान, खम्हरिया, महरिकला सहित दर्जनों गाँवों में बिजली बगैर संकट खड़ा हो गया है।टीजीटू मनोज जायसवाल ने कहा कि अगर चार घण्टा बारिश बन्द होगी तो बिजली आपूर्ति सम्भव है अन्यथा रामराम समझिए।