बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। जरहा वन रेंज क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में जंगली बंदरों के झुंड ने आतंक मचा रखा है।वर्तमान समय मे चेतवा स्थिति एक फार्महाउस पर बंदरों के झुंड का कब्जा हो गया है।फार्म हाउस के पास बगीचे में फल फूल सब्जी मक्का सहित अन्य तमाम तरह की तैयार हो रही फसल को बंदर बर्बाद कर रहे हैं।आसपास में खपरैल के घरों पर उछल कूद करने से बारिश के मौसम में गरीबो के आशियाना में पानी टपक रहा है।लोगो का कहना है कि हम लोग खेती किसानी करें या जंगली बंदरों से घरो की रखवाली करें।गनीमत है कि अभी तक किसी के बच्चों और लोगो को अपना निशाना नही बनायें हैं।लोगों ने बताया कि लगभग पचास की संख्या में जंगली बंदरों का झुंड पिछले छः महीने से यही पर डेरा डाले पड़ा है।इसकी शिकायत भी कई बार वन विभाग के अधिकारियों तक हुई लेकिन महकमा इधर उधर की बात कर मामले की गम्भीरता से बेपरवाह है।इस बाबत रेंजर जरहा राजेश सिंह कहते हैं कि जंगली बंदरों से लोग दूर रहें।उनको खाना दाना न दें, हो सके तो पटाखा की आवाज करें वे खुद चले जाएंगे।