बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खंड बभनी के संवरा, असनहर, घघरी, खोतोमहुआ आदि गांवों में पेयजल व स्वच्छता विभाग के तत्वावधान में जल जीवन मिशन के तहत नुक्कड़ नाटक तथा लोकगीत का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया।कलाकारों ने संवरा, असनहर, घघरी, खोतोमहुआ गांव में जल जीवन मिशन के तहत नुक्कड़ नाटक माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया।नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को साथ ही जल जनित अन्य बीमारियों के रोकथाम की विधियों जैसे मच्छरों व उनके लावों का उन्मूलन, गहरे हैण्डपम्प से पानी पीना, जल स्रोत एवं पीने के पानी का उचित रख-रखाव व सुरक्षित उपयोग, जल निकासी का उचित प्रबन्धन, हाथ धोने तथा पाइप पेयजल आपूर्ति नल से जल योजना के बारे में व्यापक जन-जागरुकता अभियान चला कर ग्रामीण जन समुदाय को अवगत कराते हुए, व्यवहार परिवर्तन हेतु नुक्कड़ नाटक प्रोग्राम कर प्रेरित किया गया।यह भी बताया गया कि खुले में शौच न करने, अपने घर के अगल-बगल कूड़ा कचरा न फेंकना, लोगों को अपने घर के आस-पास साफ-सफाई, शौचालय का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया गया।साथ ही हैण्डपम्प तथा नल का उपयोग सही तरीके से करने, जल संरक्षण, गंदी नाली की साफ-सफाई, नाली में जमा पानी में ब्लीचिंग पाउडर देने की जानकारी दी गई।मिशन ‘हर घर जल’ जल गुणवत्ता योजनान्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्टाल लगाकर पेयजल एवं स्वच्छता सामग्री, आई.ई.सी. मैटेरियल-बुकलेट, पम्पलेट, पोस्टर एवं स्टीकर इत्यादि वितरित किया गया।मौके पर स्वच्छ जागरूकता टीम क्वाडिनेटर गंगाधर अग्रहरि, कलाकार संजय गौतम, साधना, आवृत्ति सहित सैकड़ों के संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।