म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड के सभागार में सोनभद्र विकास संगठन एवं आत्मशक्ति ट्रस्ट ने कुपोषण को खत्म करने के लिए ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया।मंगलवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सोनभद्र विकास संगठन के स्टेट इंचार्ज धम्मे धानकर द्वारा बताया गया कि संगठन पिछले कई वर्षों से सोनभद्र के जिले में कार्यरत है।कहा संस्थान द्वारा 2023 के सितम्बार माह से दिसंबर तक कुपोषण पर सर्वे किया।जिसमें क्षेत्र में लगभग 31 फीसदी बच्चे, महिलाएं कुपोषित हैं।मुख्य रूप से महिलाओं में एनीमिया की समस्या ज्यादा है।जिसका मुख्य कारण कुपोषण है।कुपोषण पर विशेष चर्चाएं की गई, कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के सहयोग में सोनभद्र विकास संगठन व आत्म शक्ति ट्रस्ट मिलकर कुपोषण मुक्त होने का कार्य करेंगे।संचालन बाबूलाल आयाम ने किया।कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज जोगेंदर कुमार, सुपरवाइजर कमला देवी, दयाशंकर, राधिका, जोखुराम, सुंदर सिंह व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।