डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय रामलीला मैदान परिसर में संयोजक अनिकेत श्रीवास्तव के आह्वाहन पर समिति की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान समिति के सभी सदस्यों, कार्यकर्ताओं व युवाओं ने आपस में मंथन कर इस वर्ष भी चोपन स्थित श्री सोनेश्वर घाट से जल उठाकर डाला स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर तक की भव्य कांवर यात्रा पवित्र सावन माह के चौथे सोमवार दिनांक 12 अगस्त 2024 को आयोजित कराने व यात्रा को भव्य रूप देने का संकल्प लिया।इस दौरान हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के अध्यक्ष अंशु पटेल ने बताया कि बीते 8 सालों से समिति द्वारा सावन के पवित्र महीने में महादेव व उनके भक्तों की सेवा में भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन कराया जा रहा है।जिसमें सभी शिवभक्त, श्रद्धालु, कांवरिया, माताएं व बहने चोपन स्थित श्री सोनेश्वर घाट से जल उठाकर पैदल चलकर डाला स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पे आते हैं और बाबा का जलाभिषेक करते हैं, जिसमें समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं हेतु भव्य झांकी व जगह-जगह पर कांवरियो पर पुष्प वर्षा की भी सुंदर व्यवस्था की जाती है।इस दौरान महामंत्री अवनीश देव पांडे व कोषाध्यक्ष प्रशांत पाल ने बताया कि पवित्र सावन माह की शुरुआत हो चुकी है, आने वाले 12 अगस्त (चौथे सोमवार) को भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें डाला-बारी, चोपन व कोटा क्षेत्र के स्थानीयजन, भक्तगण व श्रद्धालु माताएं-बहनें शामिल होंगे।आयोजन की तैयारियां समिति द्वारा जोरो-शोर से शुरू कर दी गई हैं।बैठक में इस दौरान उपाध्यक्ष गोविंद भारद्वाज, श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर से पं० शुभम तिवारी, विकास जैन, राकेश पासवान, गौतम भारद्वाज, आदित्य तिवारी, ललित कुमार सिंह, विशाल कुमार निषाद, धर्मु कुमार, दीपक सिंह, शुभम राय, अजय, गणेश, अक्षय कुमार, बृजेश, रंगलाल, मंगल, राकेश, अभिषेक पटेल, अविनाश चौधरी, शुभम यादव, विवेक सिन्हा, अमोल कुमार, आदि मौजूद रहे।