विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में शनिवार को संचारी रोग अभियान नियंत्रण के तहत साफ-सफाई हेतु दर्जनों सफाई कर्मियों का जत्था रोस्टर के हिसाब से भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में उगी झाड़ी झंकार को साफ किया गया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश ने सफाई करने आए सफाई कर्मियों से विद्यालय कैंपस में पनपते झाड़ी को साफ कराया तथा कहा कि सरकार के द्वारा बरसात के दिनों में संचारी रोग अभियान को नियंत्रित करने के लिए चलाए जा रहे साफ सफाई का अभियान काफी सराहनीय है।मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी शंभू नाथ ने कहा कि अधिकारियों के दिशा निर्देश का हम सभी सफाई कर्मी पालन कर रहे हैं ताकि हमारे ग्राम पंचायत में संचारी रोग को फैलने से रोका जा सके, इसलिए दर्जनों सफाई कर्मियों के साथ आज सफाई अभियान में लगे हुए हैं।वही ग्राम प्रधान तारा देवी ने कहा कि ब्लॉक से रोस्टर पर आए सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई कराया जा रहा है।पंचायत में दो सफाई कर्मियों की नियुक्ति संबंधित अधिकारियों के द्वारा तो कर दी गई है परंतु एक सफाई कर्मी शंभू नाथ पूरे लगन के साथ काम कर रहा है तथा दूसरा सफाई कर्मी पंचायत में अपने कार्यों के प्रति काफी अडियल रवाया अपनाए हुए हैं जिसका परिणाम है कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोग अभियान में बाधा उत्पन्न हो रही है।इस मौके पर सफाई कर्मी अवधेश, धनु राम मौर्य, विजय कुमार, शीला पटेल, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार, अंजनी देवी, मोहम्मद जाफर, लक्ष्मी शंकर, विनोद कुमार, राजेश रावत, कंचन लता, दिनकर, सुरेश भारती, बिंदेश्वरी, राधे श्याम, धर्मनाथ मौजूद थे।