डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स के ईकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा निर्देशन एवं मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में शुक्रवार को ग्राम खैरटिया में सौर ऊर्जा द्वारा संचालित तीन एचपी के ड्रिंकिंग वॉटर सिस्टम की स्थापना की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ अल्ट्राटेक एडमिन प्रमुख बन्ने सिंह राठौड़ ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव ने संयुक्त रुप से किया।जानकारी के अनुसार बिल्ली ग्राम पंचायत के टोला खैरटिया में3 एचपी के सोलर ड्रिंकिंग वॉटर सिस्टम की स्थापना की गई जिससे 250 मीटर दूसरे टोले अगरिया बस्ती में 500 लीटर की टंकी लगाकर एवं चबूतरा बनाकर लोगों को पीने के पानी की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। एडमिन प्रमुख श्री राठौड़ ने बताया कि सोलर ड्रिंकिंग वॉटर सिस्टम प्यास बुझाने मे मददगार साबित होगा, साथ ही ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्हें इस संयंत्र को सही तरीके से उपयोग में लाने एवं संभाल कर रखने की बात कही। सीएसआर प्रमुख रमेश पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों के प्रस्ताव को संज्ञान में लेते हुए सोलर संयंत्र के समीप चरही का निर्माण भी कराया गया है जिससे पशुओं एवं जानवरों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था हो पा रही है।सीएसआर के अंतर्गत इस कार्य को करने से ग्रीन एनर्जी की उपयोगिता को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास एवं बिजली की लागत को कम कर बहुत ही कम मेंटिनेस कॉस्ट पर इस सुविधा का लाभ ग्रामीणों को प्राप्त हो रहा है।कार्यक्रम का संचालन में सीएसआर कर्मचारी रोहित श्रीवास्तव ने किया।