विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग 32 ग्राम पंचायतो को बिजली आपूर्ति हेतु बनाए गए केवाल सब स्टेशन में तीन फीडर पर बीते तीन रातों से बिजली के आपूर्ति नहीं किए जाने के कारण शुक्रवार सुबह लगभग 10:00 बजे व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ ब्लू केसरी के अगुवाई में दर्जनों उपभोक्ताओं ने सुभाष तिराहे पर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारों के साथ प्रदर्शन किया।सुभाष तिराहे पर एकत्रित उपभोक्ताओं के बीच व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी ने कहा कि बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों के द्वारा केवाल सब स्टेशन के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।जहां एक ओर बारिश होने से उमस भरे मौसम के कारण आम जनमानस का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही बीते तीन दिनों से मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार की रात्रि को क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित किए जाने के कारण बच्चे, बूढ़े, नौजवान महिला व पुरुष सारे उपभोक्ता रोड पर टहलने पर पुरी रात जीवन जीने को मजबूर है।बिजली विभाग के संबंधित उच्च अधिकारियों के द्वारा केवाल सब स्टेशन तक आने वाली लाइन को बीच में अमवार सब स्टेशन के पास बाधित करके न्यू दुद्धी को जोड़ दिया जा रहा है जो सरासर हम ग्रामीण उपभोक्ताओं के साथ अन्याय है।अगर संबंधित अधिकारी के द्वारा हम लोगों के साथ इसी तरह सौतेला व्यवहार किया जाता है तो हम सभी उपभोक्ता जोरदार आंदोलन करने को तैयार है।इस भीषण उमस भरी गर्मी से आक्रोशित होकर आज सुभाष तिराह पर एकत्रित होकर बिजली विभाग मुर्दाबाद, बिजली विभाग की मनमानी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, बिजली विभाग के अधिकारी, होश में आओ, होश में आओ के जोरदार नारे लग रहे थे।वही क्षेत्र के संबंधित जेई बाबू नंदन ने सेल फोन पर कहा कि एसडीओ व दुद्धी जेई के द्वारा मनमानी तरीके से केवाल सब स्टेशन तक जाने वाली बिजली को बीच में अमवार सब स्टेशन के पास रात्री में काटकर नई दुद्धी की लाइन जोड़ दिया जा रहा है जिसके कारण केवाल सब स्टेशन की आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण केवाल सब स्टेशन से आपूर्ति होने वाली दर्जनों ग्राम पंचायतों का लाइन बाधित हो रहा है।
इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री विकास कुमार जायसवाल उर्फ टिंकू, सुजीत कुमार गुप्ता, टुनटुन गुप्ता, विवेक केसरी, संतोष कुमार चंद्रवंशी उर्फ पल्लू चंद्रवंशी, विनय जायसवाल, राजकुमार केसरी, मुर्तुजा अंसारी, सलीम, विनीत गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।