बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। थाना क्षेत्र के बीजपुर बाजार स्थित एक कपड़ा व्यवसाई के घर में रविवार की सायं विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई।कमरे में उठ रहे गुब्बार को देख गृहस्वामी में अफरा तफरी मच गई।इसकी सूचना गृह स्वामी ने स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय को दी।उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अग्नि शमन शाखा सीआईएसएफ रिहद को दी।अग्नि शमन शाखा के निरीक्षक अवधेश कुमार तत्काल मय फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखे तमाम आवश्यक समान जलकर खाक हो गये।आग जायसवाल वस्त्रालय बीजपुर बाजार के घर में विद्युत शार्ट सर्किट होने से लगने की उम्मीद जताई जा रही है।फायर ब्रिगेड के अथक प्रयास के बाद बुझी आग से गृह स्वामी ने राहत की सांस ली।