घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मोराही गांव में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन उसे लेकर घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मुंगहरी गांव निवासी अनिल 23 वर्ष पुत्र रामचंद्र को मंगलवार दोपहर बाद परिजन घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने बताया कि अनिल दोपहर में परिजनों के साथ घर में सोया हुआ था।इसी दौरान वह उठा और बिना कुछ बोले बाइक लेकर कहीं चला गया।बताया गया कि मुराही गांव में रावटसगंज मार्ग पर खड़ेहरा चट्टी के पास विपरीत दिशा से आ रही है पिकअप की चपेट में बाइक सवार अनिल कुमार आ गया।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि अनिल अपने चचेरे भाई की विवाह में 10 दिन पहले घर आया था।मृतक अनिल कुमार तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और दिल्ली के किसी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था।उधर घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।पुलिस ने घोरावल सीएससी पहुंचकर घटना की जानकारी ली।इस संबंध में घोरावल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मृतक अनिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।