गोंडा. बचपन में अचानक घर से लापता हुए त्रिजुगी नारायण 51 साल बाद गांव लौटे हैं. परिजन उनके आने की उम्मीद छोड़ चुके थे. अब परिवार में खुशियां लौटी हैं. त्रिजुगी जब घर से निकले उस समय उनकी उम्र महज 17 साल थी. अब वह 68 साल के वृद्ध होकर लौटे हैं. 51 साल पहले घर से गए त्रिजुगी नारायण के आने की आशा परिजन छोड़ चुके थे. गांव पर इनके हिस्से की जमीन भी थी पिता राम भुलावन और मां सीता देवी के निधन के बाद इनके नाम नहीं आई. जीवन के 51 साल में कुछ समय दिल्ली और अधिकांश समय श्रीलंका के समुद्र तट पर बीत गया. अब जब लौटे है तो सब कुछ बदल चुका है. गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेठपुरवा के मजरा गोसाई पुरवा के रहने वाले त्रिजुगी नारायण 17 साल की उम्र में अचानक घर से कहीं चले गए थे. काफी समय तक परिवार के लोगों ने इनकी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका. इस दौरान इनकी दिल्ली में एक व्यक्ति से मुलाकात हुई. वह इन्हें अपने साथ श्रीलंका लेकर चला गया जहां पर इन्होंने करीब 30 वर्ष समुद्र के तट पर व्यतीत किया.
त्रिजुगी नारायण बताते हैं कि दिल्ली में उन्हें एक व्यक्ति मिला जो उन्हें पानी के जहाज से श्रीलंका लेकर चला गया. फिर वहीं के होकर रह गए. नौकरी की तलाश में गए त्रिजुगी खानाबदोश हो गए. काफी समय बीत जाने के बाद उन्हें अपने देश भारत का रहने वाला एक व्यक्ति मिला. उससे इन्होंने अपनी सारी व्यथा बताई. वह पानी के जहाज से लेकर इन्हें आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में लाकर छोड़ दिया. कुछ दिनों तक हैदराबाद में इधर-उधर घूमने के बाद यह ट्रेन पर बैठकर फिर दिल्ली वापस आ गए. इस दौरान इनका दिमाग काम नहीं कर रहा था.
दिल्ली में गोंडा का रहने वाला एक व्यक्ति मिला, वह इनसे बातचीत करने लगा. बातचीत के दौरान उसने कहा कि तुम्हारी बोली-भाषा तो गोंडा जिले जैसी लगती है. फिर इन्हें याद आया. इन्होंने कहा कि हम गोंडा के कौड़िया रहने के रहने वाले हैं. उसने पूछा कि अपने घर जाना चाहते हो तो इन्होंने घर आने की इच्छा जताई. उस शख्स ने इन्हें स्टेशन लाकर ट्रेन पर बैठा दिया. इसके बाद यह गोंडा पहुंच गए. स्टेशन पर सूचना मिली तो परिजन इन्हें घर ले आए.
‘श्रीलंका जाकर फंस गया’
त्रिजुगी नारायण गोस्वामी ने बताया, ‘बस श्रीलंका जाकर फंस गया. रात-रातभर परिवार और भाई को यादकर रोता था लेकिन चारों ओर समुद्र-पानी ही पानी था. ऐसे में कैसे लौट पाता. श्रीलंका में लोग मुझे खिलाते-पिलाते थे, किसी तरह की परेशानी तो नहीं थी. श्रीलंका से भारत का एक शख्स मुझे हैदराबाद लेकर आया. फिर वहां से नई दिल्ली आया. नई दिल्ली से बिना टिकट गोड़ा आया. फिर गांव पहुंचा.’
Tags: Gonda news, OMG News, UP news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 19:34 IST