विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। वन क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा जलावनी लकड़ी काटने के नाम पर जंगलों से वृक्षों की कटान करने की सूचना पर रविवार को रेंजर इमरान खान के दिशा निर्देश पर वनकर्मियों ने सुईचट्टान कंपार्ट नंबर दो से अवैध रूप से वृक्षों की कटान करके एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर लकड़ियों को ले जाते हुए पकडा लिया तथा वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।वन दरोगा सर्वेश सिंह ने बताया कि वन क्षेत्र के जंगल से सटे विभिन्न ग्राम पंचायत से ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से प्रतिदिन जंगलों की कटान करके जलावनी लकड़ी के नाम पर वृक्षों की कटान की जा रही है जिसकी सूचना पर रेंजर इमरान खान के निर्देशन अनुसार जोरूखाड ग्राम पंचायत के सोननगर की ओर से एक ट्रैक्टर ट्राली पर वन क्षेत्र सुईचट्टान कंपार्ट नंबर 2 अवैध रूप से कटान करके ला रही लकड़ियों को पकड़ लिया।मौके से वृक्षों की कटान करने वाले जितेंद्र भारती व राजकुमार निवासी जोरूखाड भागने में सफल रहे तथा पकड़े गए ट्रैक्टर को वन रेंज कार्यालय में लाकर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करके सीज कर दिया गया है। इस दौरान वन दरोगा दिलीप सिंह, अवधेश सुखारी, भोला मौजूद थे।