AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। पाकिस्तान की टीम के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी। इस सीरीज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाना है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे के अलावा पाकिस्तान की टीम तीन टी20 मैच भी खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 4 नवंबर से खेला जाना है। सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 3-2 से वनडे सीरीज जीती है। उसके बाद वह अब मैदान पर एक्शन में नजर आएंगे। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम नए कप्तान और नए कोच के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरान कर रही है। जेसन गिलेस्पी टीम के हेड कोच होंगे, वहीं मोहम्मद रिजवान को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने स्क्वाड का भी ऐलान काफी पहले कर दिया था। बात करें ऑस्ट्रेलिया के बारे में तो पैट कमिंस टीम के कप्तान होंगे, वहीं मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत में इस रोमांचक सीरीज को कैसे देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच से जुड़ी सभी जानकारियां
-
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, पहला वनडे मैच सोमवार, 4 नवंबर को एमसीजी में सुबह 9 बजे IST से खेला जाएगा।
-
कहां खेला जाएगा पहला मैच?
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान का पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
-
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, पहला वनडे मैच कहां देखें?
आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर AUS बनाम PAK सीरीज का प्रसारण देख सकते हैं। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
दोनों टीमों का वनडे स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम : पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।
पाकिस्तान वनडे टीम : मोहम्मद रिजवान, आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, आगा सलमान, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान, इरफान खान, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी।
यह भी पढ़ें
फखर जमान के बाद अब पाकिस्तानी कप्तान ने भी किया बाबर आजम को सपोर्ट, कह दी ये बड़ी बात