बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी के सेन्दूर और चपकी सीमा पर जमतीडाड जाने के लिए बना कच्चा लिंक मार्ग अतिक्रमण का शिकार है जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।विकास खण्ड बभनी के चपकी सेन्दूर सीमा पर बने लिंक मार्ग पर पड़ोस के गांव के एक व्यक्ति द्वारा सड़क काटकर मकान निर्माण कराया जा रहा है, जब ग्राम प्रधान पति वृन्दावन ने सड़क को छोड़कर कार्य करने का आग्रह किया तो मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा।हालांकि प्रधान पति ने मामले की शिकायत थाने पर नहीं की है।बता दें कि करीब बीस वर्षों से जमतीडाड के लोग सड़क से आवागमन कर रहे हैं लेकिन विगत तीन दिनों से पड़ोस के ग्रामीण ने सड़क को जेसीबी से काट कर उस पर मकान निर्माण करने लगा।प्रधान पति ने हस्तक्षेप किया तो मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।प्रधान पति ने बताया कि ग्रामीण सड़क से लम्बे समय से आवागमन कर रहे हैं।प्रधान पति ने जिलाधिकारी से प्रकरण में हस्तक्षेप करने की मांग की है।