डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
– बच्चों ने पेश किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
डाला। नगर क्षेत्र के चढ़ाई पर स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल का छठवां वार्षिक उत्सव शनिवार की शाम धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चिकित्सक अशोक कुमार यादव, आलोक सहाय, अमित यादव के साथ अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया।
छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना, स्वागत गीत,राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे आदि गीतों पर डांस की बेहतरीन प्रस्तुति देखकर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया।नाटक के जरिए मतदान करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नर्सरी से 11तक के मेधावियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि चिकित्सक अशोक यादव ने कहा कि अभिभावकों की जिम्मेदारी है की बच्चों को सही दिशा में जाने के लिए प्रेरित करें, अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं।हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छा संस्कार मिले इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।प्रिंसिपल प्रसंजीत सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।विद्यालय प्रबंधन के सहभोज कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक, अतिथियों छात्र छात्राओं समेत हजारों लोगों ने स्वादिष्ट भोजन किया।शिक्षक राकेश वर्मा व शिक्षिका प्रतिमा शुक्ला ने अपने मनमोहक अंदाज में मंच संचालन किया।इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार समेत श्रीकांत त्रिपाठी विपिन, मुकेश जैन, मंगला प्रसाद जायसवाल, रामनारायण गोंड़ आदि लोग मौजूद रहे।