गौहर/दिल्ली: नया स्मार्टफोन हो या फिर पुराना, स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए बहुत से लोग मोबाइल स्क्रीन गार्ड (Mobile Screen Guard) या फिर टेम्पर्ड ग्लास (Tempered Glass) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसमें कई ज्यादा वैरायटी हैं फोन के हर मॉडल के लिए एक अलग स्क्रीन गार्ड या टेम्पर्ड होता है.
लेकिन इस वक्त बाजार में तेल वाले मोबाइल स्क्रीन गार्ड (Oil Based Screen Guard) की काफी ज्यादा चर्चा है. बाजार में ज्यादातर स्क्रीन गार्ड या फिर टेम्पर्ड इसी तरह के आ रहे हैं. जिन्हें लोग भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और अपने फोन की स्क्रीन पर इसी तरह के गार्ड या टेम्पर्ड लगवा रहे हैं.
क्या है तेल वाला स्क्रीन गार्ड?
जब लोकल 18 की टीम इस तेल वाले स्क्रीन गार्ड के बारे में पता करने एशिया की सबसे बड़ी मोबाइल एसेसरीज की गफ्फार मार्केट, करोल बाग में पहुंची तो. वहां साहिल नाम के होलसेलर से बातचीत की, जो कि यहां पर लगभग 20 साल से दुकान चला रहे है. उन्होंने बताया कि तेल वाला स्क्रीन गार्ड दरअसल एक ऑयल बेस्ड स्क्रीन गार्ड है. उन्होंने बताया कि जहां पहले साधारण किस्म के स्क्रीन गार्ड आया करते थे जो कुछ महीनों बाद ही खराब हो जाते थे या फिर उन पर काफी ज्यादा स्क्रैच पड़ जाते थे. इस स्क्रीन गार्ड की खासियत के बारे में बताया कि इसपर किसी भी तरह का कोई स्क्रैच नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा इस पर एक तरह के तेल या फिर आप यह कह सकते हैं कि एक तरह के ऑयल का लेप होता है जिसके कारण किसी भी तरह का स्क्रैच इस पर नहीं पड़ता है. अब ज्यादातर स्क्रीन गार्ड इसी तरह के आ रहे हैं और उनकी होलसेल की कीमत 40 रुपए से लेकर 100 रुपए होती है. वहीं, रिटेल में इनकी कीमत 100 रुपए से शुरू हो जाती है.
यह भी पढ़ें- मात्र 3 महीने में हो जाता है ये फल..मेहनत कम..प्रजाति जन्नत, और कमाई 10 लाख, बाजार में आते ही हो जाता है खत्म
1 रुपए वाले स्क्रीन गार्ड की हकीकत
1 रुपए वाले स्क्रीन गार्ड के बारे में जब Local 18 की टीम ने साहिल से जानने की कोशिश की, तो उन्होंने बताया कि यह सब चीजें सोशल मीडिया पर लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए कही जाती हैं. उदहारण देते कहा कि अगर मान लिया जाए कि कोई स्क्रीन गार्ड 1 रुपए में मैन्युफैक्चर होता है तब भी वह स्क्रीन गार्ड हमारे तक पहुंचते पहुंचते 10 से 15 रुपए का हो जाता है. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है अब स्क्रीन गार्ड हमारे तक पहुंचते-पहुंचते करीब 40 से 50 रुपए का हो जाता है या फिर 30 रुपए तक हमें भी स्क्रीन गार्ड खरीदना ही पड़ता है, जो कि अच्छी क्वालिटी का होता है. फिर होलसेल में इन सब स्क्रीन गार्डों का रेट 40 रुपए से लेकर 100 और 150 रुपए तक चला जाता है. जबकि वहीं रिटेल में यह स्क्रीन गार्ड आता है तो इनके ऊपर 30 से 40 रुपए का मार्जिन और रखकर दुकानदार इन्हें बेचता है. उन्होंने कहा यदि अगर कोई 1 रुपए का स्क्रीन गार्ड बेचता भी है तो या तो उसके पास कुछ पुराना माल है या फिर कुछ खराब माल ही वो किसी को बेच रहा है.
.
Tags: Delhi news, Local18, Mobile
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 09:31 IST