ऐप पर पढ़ें
Death while making reels: रील बनाने के चक्कर में एक और जान चली गई। यूपी के बांदा जिले में यह घटना हुई है। इंस्ट्राग्राम के लिए रील बनाते समय एक युवक एक प्राइमरी स्कूल के बारजे से सिर के बल नीचे गिर पड़ा, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। घरवालों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया।
मटौंध थानाक्षेत्र के खैराडा गांव निवासी किसान बरदानी का 21 वर्षीय बेटा शिवम अपनी रील बनाकर इंटाग्राम और शॉर्ट पर डालता था। खैराडा स्थित प्राइमरी स्कूल बंद होने के बाद गुरुवार शाम वह दोस्तों के साथ वहां पहुंचा। स्कूल की छत पर चढ़कर बारजे से उलटा लटककर हाथ में दो ईंट लेकर इंटाग्राम के लिए रील बनाने को कसरत कर रहा था।
उसका दोस्त नीचे खड़ा होकर मोबाइल से रील के लिए वीडियो बना रहा था। बारजे से उल्टा लटका शिवम अपना संतुलन न बना पाया और सिर के बल नीचे गिर पड़ा। इससे मौके पर उसकी मौत हो गई।
हल्लागुहार मचने पर ग्रामीण, ष्घरवाले और कुछ ही देर में थाना पुलिस पहुंच गई। मटौंध थाना प्रभारी राममोहन राय ने बताया कि मृतक के घरवालों ने शव के पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया था। इससे पंचनामा के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया था। प्राइमरी स्कूल के बारजे से उलटा लटककर कसरत करने में युवक की जान गई है। इंटाग्राम के लिए रील बनाने की बात सामने आई है। हालांकि अभी कोई वीडियो नहीं मिला है। घरवालों से पूछताछ की जा रही है।