बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। रमजान माह की समाप्ति के सुअवसर पर गुरुवार को बीजपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में स्थित मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों एवं उनके परिजनों ने अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की।नमाज की समाप्ति के पश्चात् उसमे शामिल सभी मुस्लिम भाइयों एवं बच्चों ने जहाँ मस्जिद में उपस्थित सभी से बारी बारी गले मिलकर उन्हें ईद की पर्व की बधाइयाँ दी वहीं अल्लाह से अपने अपने परिजनों एवं देश की सलामती के लिए दुआ भी माँगी।मस्जिद के बाहर निकलकर नमाज अदा करने वाले सभी लोग बाहर खड़े अन्य समुदाय के लोगों से गले मिलकर भारत देश की एकता का परिचय दिया।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार पांडेय ने थाने पुलिस कर्मियों को सभी मस्जिदों पर तैनात कर दिया।पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के कारण शांतिनगर, एनटीपीसी रिहंद परियोजना के आवासीय परिसर, ग्राम सभा जरहाँ के टोला राजो एवं खम्हारियां में मौजूद मस्जिदों पर ईद की नमाज शांति व उल्लासपूर्ण वातावरण में पढ़ा गया।ईद मिलन समारोह के दौरान गंगा यमुना तरजीह की मिशाल देखने को साफतौर पर दिखी। बीजपुर की गुलशने रजा कमेटी के सभी सदस्य सभी लोगो की कार्यो में मदद में लगे थे।इस अवसर पर मुख्य रूप से मौलाना शाहनवाज, सदर हाजी खलील, नेसार अहमद, सलीम खान, नसीम अख्तर, बाबा सलीम, नेजाम कुरैशी, अप्सरा मास्टर, मो.अफरोज, यूनुस कुरैशी, तौफीक कुरैशी, अब्दुल हमीद आदि के साथ साथ सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।