हाइलाइट्स
मीन में मंगल के आने से मेष राशि के जातकों की सेहत पर बुरा प्रभाव हो सकता है.
सिंह: मंगल का राशि परिवर्तन आपके लिए काफी चुनौतिपूर्ण स्थितियां पैदा कर सकता है.
भूमि पुत्र कहे जाने वाले ग्रह मंगल का राशि परिवर्तन अप्रैल में होने वाला है. मंगल ग्रह 23 अप्रैल मंगलवार के दिन सुबह 08 बजकर 52 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेगा. वह 1 जून दिन शनिवार को दोपहर 03 बजकर 51 मिनट तक उसमें विद्यमान रहेगा. उसके बाद वह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव के अनुसार, इस मंगल गोचर से 5 राशिवालों के जीवन में अमंगल हो सकता है. उनकी लाइफ और हेल्थ पर बुरा प्रभाव हो सकता है.
मंगल का गोचर: 5 राशिवालों के लिए होगा अमंगल!
मेष: मीन में मंगल के आने से मेष राशि के जातकों की सेहत पर बुरा प्रभाव हो सकता है. आप अपनी सेहत का ध्यान रखें, नहीं तो आप बीमार पड़ सकते हैं. आपको फीवर हो सकता है या शरीर में दर्द हो सकता है. यदि आप किसी यात्रा पर जाने वाले हैं या वाहन चलाते हैं तो सावधान रहने की जरूरत है. सड़क दुर्घटना की आशंका हो सकता है.
ये भी पढ़ें: 13 अप्रैल को सूर्य गोचर, 5 राशिवालों के लिए पैदा होंगे कई खतरे! संभलकर रहें 1 महीना
सिंह: मंगल का राशि परिवर्तन आपके लिए काफी चुनौतिपूर्ण स्थितियां पैदा कर सकता है. कार्यस्थल पर काम का दबाव बढ़ सकता है. कोई ऐसा काम मिल सकता है, जो आपके लिए कठिन साबित हो सकता है. काम का दबाव और तनाव आपको बीमार कर सकता है. आपके अंदर एनर्जी की कमी हो सकती है. आप खानपान पर ध्यान दें.
कन्या: मंगल का गोचर आपके वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल मचा सकता है. हो सकता है कि इस दौरान आपके दांपत्य जीवन में किसी तीसरे शख्स का हस्तक्षेप हो, जिसकी वजह से आपका सुख-चैन छिन सकता है. इसके कारण आपके जीवनसाथी के साथ वाद विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. संयम के साथ काम करें और जीवनसाथी के साथ अच्छे से पेश आएं.
ये भी पढ़ें: मेष में बुध की उल्टी चाल शुरू, 3 राशिवालों का आया गोल्डन टाइम! 3 राशिवाले रहें सावधान
मकर: यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो मंगल गोचर के कारण आपकी लव लाइफ पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है. इस दौरान पार्टनर के साथ वाद विवाद हो सकता है. इस स्थिति को संयम के साथ संभालने की जरूरत है, नहीं तो रिश्ता खराब हो सकता है. आपको समस्याओं के समाधान पर फोकस करना चाहिए. कुछ ऐसा न करें कि आपका रिश्ता टूट जाए.
कुंभ: जो लोग शिक्षा और प्रतियोगिता से जुड़े हैं, उनके लिए मंगल का गोचर कठिन हालात पैदा कर सकता है. आपकी शिक्षा में कई प्रकार की बाधाएं आ सकती हैं. इसमें सेहत भी एक बड़ा कारण हो सकता है. इस दौरान आपकी तबीयत खराब हो सकती है, जिससे पढ़ाई में बाधा आ सकती है. शिक्षा और प्रतियोगिता में मनचाही सफलता प्राप्त करना कठिन होगा. आंख से संबंधित समस्याएं आ सकती हैं.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 07:53 IST