ऐप पर पढ़ें
अप्रैल के महीने में मई जैसी झुलसा देने वाली धूप और बढ़ते तापमान की वजह से आम जनमानस अकुलाने लगा था। बुधवार को कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश ने मौसम में बदलाव के साथ गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन मौसम में बदलाव होगा। यूपी के कई शहरों में तेज आंधी, तूफान, बारिश के साथ ही ओले गिरने की भी संभावना है। मौसम ने करवट बदलना शुरु कर दिया है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। चारों दिशाओं से आसमान में धूल भरे गुबार दिख सकते हैं।
अंधड़ और बारिश से तापमान में गिरावट आने से लोगों को राहत की सांस मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि 13 व 14 अप्रैल को तूफानी हवाओं के साथ ओलावृष्टि, बारिश और बिजली गिर सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को अचानक अलर्ट जारी किया। शाम चार बजे के बाद 60-65 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने लगीं। गरज चमक के साथ बिजली टकराने व गिरने की आवाज जबर्दस्त थी।
14 तक बना रहेगा खतरा
सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि 13- 14 अप्रैल को आंधी, तूफान, ओलावृष्टि हो सकती है। इससे तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसम साफ होते ही गर्मी का एहसास होगा। तेज धूप तापमान बढ़ाएगी तो बादल आने से राहत भी मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहेगा। यूपी के कई इलाकों में तेज तूफानी हवा चलेगी। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 14 अप्रैल तक मौसम में इसी तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके बाद 15-16 अप्रैल से एक बार फिर गर्मी बढ़ने की संभावना है।