चोपन (मनोज चौबे)
– जय माता दी के जयकारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
चोपन। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थित देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।दस बजते-बजते भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।वहीं लोगों ने अपने अपने घरों में विधि विधान से कलश स्थापना कर मां की आराधना पूजन अर्चन किये।नगर के प्रसिद्ध काली मंदिर पर सुबह मंदिर के प्रधान पूजारी पं मनीष तिवारी के द्वारा मां काली का भव्य श्रृंगार कर विधि विधान से कलश स्थापना किया गया, तत्पश्चात प्रथम दिन का भोग समर्पित किया गया। इसी तरह दुर्गा मंदिर, कैलास मंदिर, नर्वदेश्वर महादेव पराम्बा शक्तिपीठ मंदिर, शितला मंदिर, हनुमान मंदिर पर भक्तों ने पहुंच कर पूजा अर्चना किये।वहीं रेणुकापार के जुगैल थाना क्षेत्र मे स्थित जिरही माता के मंदिर में भी भक्तों ने पहुंच कर दर्शन पूजन किया।इसी तरह कुड़ारी गांव में स्थित कुंडवासनी धाम में श्रद्धालुओं की इस कदर भीड उमड़ी की पूरा मंदिर परिसर माता के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।प्रातःकाल से ही पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।मंदिर का द्वार खुलने के बाद सुबह की भव्य आरती की गई। आरती में शामिल होने के लिए काफी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।मातारानी के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।माता के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड से माँ का दर्शन पूजन करने के लिए भक्तों का ताता लगा हुआ है।कुंड वासनी धाम सोन नदी के किनारे स्थित है।मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित होने के कारण काफी भक्त मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से भी दर्शन करने के लिए आते हैं।पड़ोसी राज्य से भी श्रद्धालु माता के दरबार में मत्था टेकने आते हैं।माता सब की मन्नत को पूरा करती हैं।वही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जुगैल थाना प्रभारी मय पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।