देशभर में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। 19 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा के चुनाव 7 चरण में होंगे और 1 जून को समाप्त होंगे। इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी जिसके बाद तय हो जाएगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आप देखेंगे कि अलग-अलग नेता आपके क्षेत्रों में आएंगे और आपसे वोट देने की गुजारिश करेंगे। इस दौरान नेता आपको अलग-अलग वादे भी करेंगे और आपको भरोसा दिलाएंगे कि अगर आप उन्हें विजयी बनाएंगे तो जनता का फायदा होगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक गाना काफी वायरल हो रहा है जिसे लोकसभा चुनाव के संदर्भ में बनाया गया है।
आंटी जी का गाना हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला दुकान में बैठकर गाना गाते हुए नजर आ रही हैं। यह गाना किसी फिल्म का नहीं बल्कि उनका खुद का है जो उन्होंने चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाया है। इस गाने के बोल कुछ इस प्रकार शुरू होते हैं कि ‘अब गली-गली नेता फिर आएंगे, हर घर-घर शीश झुकाएंगे, अपने झूठे वादे सारे गिनाएंगे, कुछ समझ ना आए किसका बटन दबाए, हम ना बताएंगे।’ आंटी जी का यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कुछ समझ ना आए किसका बटन दबाए, हम ना बताएंगे।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 14 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बिल्कुल सही, हम नहीं बताएंगे। दूसरे यूजर ने लिका- लाजवाब आंटी। वहीं एक यूजर ने लिखा- हम बता देते हैं आएंगे तो मोदी जी ही।
ये भी पढ़ें-
दादा बनने की खुशी में शख्स ने किन्नरों को दिल खोलकर दिया दान, Video देखकर हो जाएंगे भौचक्के
इमरजेंसी विंडो का ऐसा इस्तेमाल सिर्फ भारत के लोग कर सकते हैं, Video देखने के बाद आप भी होंगे सहमत